VIVO X100 Pro :- दोस्तो विवो ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की सूची में एक और शानदार स्मार्टफोन का नाम जोड़ा है विवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम VIVO X100 Pro है साथियों विवो का यह स्मार्टफोन बेहतरीन टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश बना हुआ है विवो ने इस स्मार्टफोन को प्रीमियम फिचर्स के साथ बनाया है अगर आप एक पावर फुल फिचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो विवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीद सकते है आइए आपको इसके फिचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी देते है
VIVO X100 Pro Design And Feature Details
दोस्तो विवो ने इस स्मार्टफोन को बेहद प्रीमियम और स्टाइलिश डिजाइन में बनाया है प्रीमियम फिल देने के लिए विवो ने इसको बेहद पतला और हल्का रखा है इसका डाईमेंशन 75.28 x 164.05 x 8.91mm और वजन केवल 225 ग्राम रखा है विवो ने इसकी डिस्प्ले पर बहुत ही तेज फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है विवो ने इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ शानदार डुअल स्पीकर्स दिए है इस बेहतरीन स्मार्टफोन के बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
Feature | Details |
---|---|
General | |
Android Version | v14 |
Build Quality | Good |
Thickness | 8.91 mm (Thick) |
Weight | 225 g (Heavy) |
Fingerprint Sensor | In Display |
Display | |
Screen Size | 6.78 inch, LTPO AMOLED |
Resolution | 1260 x 2800 pixels |
Pixel Density | 453 ppi |
Display Features | HDR10+, 3000 nits (peak), Curved |
Refresh Rate | 120 Hz |
Front Design | Punch Hole Display |
Camera | |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP + 50 MP, OIS |
Video Recording | 4K UHD |
Front Camera | 32 MP |
Sensor | Sony IMX989 |
Technical | |
Chipset | Mediatek Dimensity 9300 |
Processor | 3.25 GHz, Octa Core (Fast) |
RAM | 16 GB + 16 GB Virtual RAM |
Internal Storage | 256 GB (No Memory Card Support) |
Connectivity | |
Network Support | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.4 |
Other Features | WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster |
Battery | |
Capacity | 5400 mAh (Large) |
Charging Options | 100W Fast Charging, 50W Wireless |
Extras | |
FM Radio | Not Available |
Headphone Jack | No 3.5 mm |
VIVO X100 Pro Display Details
दोस्तो विवो कंपनी ने वीडियो देखने और गेम खेलते समय अपने ग्राहकों को जबरदस्त अनुभव देने के लिए इसमें बेहद प्रीमियम और बड़ी डिस्प्ले लगाई है इसमें आपको कलर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जिसका साइज 6.78 इंच है कड़ाके की धूप में साफ देखने के लिए विवो ने इसमें 3000 निटस की अधितकम ब्राइटनेश दी है और इसके स्क्रोलिंग को स्मूथ और ब्राइट बनाने के लिए इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1260 x 2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है यह डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन में लोगो का ध्यान खींचती है
VIVO X100 Pro Camera Details
दोस्तों फोटोग्राफी के मामले में विवो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन बेहद ही खास है इसमें आपको प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है जो 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल,50 मेगापिक्सल के टेली फोटो और 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल के तीन तगड़ी लेंस के साथ आता है आप इसके रियर कैमरा से 100X जूम कर सकते है और इसमें शेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है जिससे आप जबरदस्त शेल्फी ले सकते है
VIVO X100 Pro Storage And Processor Details
बात कर रही हो x100 प्रो स्माटफोन की स्टोरेज की तो भिवानी इसमें बहुत जबरदस्त स्टोरेज दिया है इसके बेस वेरिएंट में आपको 16जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की वर्चुअल एक्स्ट्रा रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और इसके अंदर गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित मिडिया टेक डाई मेनिसिटी 9300 प्रोसेसर मिलता है इसके साथ 3.25 गीगा हर्ट्ज का ऑक्टा कोर CPU प्रोसेसर मिल जाता है जो एक तेज और स्मूथ स्मार्टफोन बनाता हैं
VIVO X100 Pro Battery And Charging Details
दोस्तो विवो ने इस स्मार्टफोन को बैटरी के मामले में भी बहुत जबरदस्त बनाया है विवो ने इसमें 5400 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है इसमें आपको 100 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला फास्ट चार्जर मिलता है जो बैटरी के चार्ज कम होने पर इसको कुछ मिनटों के अंदर 100% चार्ज कर सकता है विवो ने इसमें वायर लेस चार्जिंग की सुविधा भी दी है
VIVO X100 Pro Colours And Price Details
दोस्तो विवो ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को केवल सिंगल कलर ऑप्शन Asteroid Black में बनाया है अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहता है तो आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म और नजदीकी रिटेल स्टोर्स से 89,999 रूपयो में खरीद सकते है
Conclusion
दोस्तो आज के हमारे इस नए लेख के जरिए हमने विवो कंपनी के नए स्मार्टफोन विवो X100 प्रो के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारी दी है हम रखते है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा अगर आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए हमे कमेंट करके अवश्य जानकारी दे .
यह भी पढे
- Google Pixel 9 Pro Fold : शानदार बैटरी लाइफ के साथ आया गुगल का बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन
- VIVO V30 Pro : 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ One Plus का सफाया कर रहा है VIVO का जबर्दस्त स्मार्टफोन
- Infinix GT 20 Pro : One Plus को अपनी औकात दिखाने आ गया इंफीनिक्स का तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन
- VIVO T3 Ultra : जानदार फीचर्स और दमदार कैमरा के साथ आया VIVO का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन
- Google Pixel 10 : iPhone को नानी याद दिलाने आ रहा है Google का प्रीमियम स्मार्टफोन