VIVO V40E :- दोस्तो आज कल स्मार्टफोन लोगो की जिदंगी का अहम हिस्सा बन चुके है हर इंसान आज कल स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है जैसे अपने मनोरंजन, दोस्तो से बात करने और अपने परिवार जनों से जुड़े रहने के लिए ऐसे में हर कोई एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की सोचते है जो सभी कामों में बेहद तेज और तगड़ा रहता है इन बातों को ध्यान में रखते हुवे विवो कंपनी ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश किया है इस स्मार्टफोन का नाम VIVO V40E है जो प्रीमियम फिचर्स और तगड़े कैमरा के साथ आता है आइए आपको इसके फिचर्स और कीमत से जुड़ी पूरे जानकारी देते है
VIVO V40E Specification Details
दोस्तो विवो का यह स्मार्टफोन बेहद खास है क्योंकि विवो ने इस स्मार्टफोन को बेहद पतले फ्रेम और हल्के वजन में पेश किया है इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 75 x 163.7 x 7.5 mm है और इसका वजन 183 ग्राम है इसमें विवो ने ब्लुटूथ 5.4, 5G नेटवर्क कनेक्शन और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है और हा इसके अंदर विवो ने IP64 रेटिंग की वाला डस्ट रेसिस्टेंट प्रदान किया है और इस स्मार्टफोन के बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
Specification | Details |
---|---|
General | |
Android Version | v14 |
Thickness | 7.5 mm (Slim) |
Weight | 183 g (Light) |
Fingerprint Sensor | In-Display |
Display | |
Screen Size | 6.77 inches (AMOLED) |
Resolution | 1080 x 2392 pixels (Poor) |
Pixel Density | 388 ppi (Poor) |
HDR Support | HDR10+ |
Refresh Rate | 120 Hz |
Display Type | Punch Hole |
Camera | |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP Dual (OIS, Average) |
Video Recording | 4K UHD |
Front Camera | 50 MP (Average, Sony IMX882) |
Technical | |
Chipset | MediaTek Dimensity 7300 |
Processor | 2.5 GHz, Octa-Core (Average) |
RAM | 8 GB + 8 GB Virtual RAM (Average) |
Internal Memory | 128 GB (No memory card support) |
Connectivity | |
Networks Supported | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.4 |
Wi-Fi | Yes |
USB Type | USB-C v2.0 |
Battery | |
Capacity | 5500 mAh (Large) |
Fast Charging | 80W |
Reverse Charging | 7.5W |
Extra Features | |
FM Radio | No |
3.5mm Headphone Jack | No |
VIVO V40E Display Details
दोस्तो विवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले में तगड़े विजुअल और शानदार अनुभव के लिए बहुत तगड़ी क्वालिटी की डिसप्ले फिट करी है विवो ने इसके अंदर 6.77 इंच की डिस्प्ले लगाई है इस डिसप्ले के यूजर एक्सपीरियंस को तगड़ा करने के लिए इसमें 1080 x 2392 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है और इस डिस्प्ले को फास्ट और स्मूथ बनाने के लिए इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है आपको बता दे कि यह डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन और पंच होल नोच में आती है विवो ने इस डिस्प्ले के ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी है
VIVO V40E Camera Details
दोस्तो विवो कंपनी का यह स्मार्टफोन अद्भुत कैमरा क्वालिटी के साथ आता है जो इसको एक खास स्मार्टफोन बनाता है आपको इसके बैक साइड में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है विवो ने इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कमरा लगाया है इसके फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का शेल्फी कैमरा मिलता है जो कि शानदार वीडियो क्वालिटी और तस्वीरे लेने को सपोर्ट करता है पोट्रेट,स्लो मोशन,नाइट मोड़,जैसे शानदार फिचर्स की बदौलत आप इसे अच्छी फोटोग्राफी कर सकते है
VIVO V40E Storage And Processor Details
दोस्तो अब बात करे विवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो विवो कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम और 8जीबी की वर्चुअल रैम के साथ 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है और इस स्मार्टफोन के तगड़े प्रदर्शन के लिए विवो ने इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित मिडिया टेक डाईमेंसिटी 7300 का प्रोसेसर और 2.5 गीगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर लगाया है विवो ने इसमें GPU Mali G615 MC2 ग्राफिक कार्ड लगाया है इसकी मदद से तगड़ी क्वालिटी में गेमिंग की जा सकती है
VIVO V40E Battery And Charging Details
मिड रेंज बजट में आप शानदार बैटरी लाइफ वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो विवो V40E स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन बन सकता है इसमें आपको 5500 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है और इसके विवो ने 80 वाल्ट का चार्जिंग सपोर्ट दिया है जो इस बड़ी बैटरी को एक घंटे में फुल चार्ज कर सकता है
VIVO V40E Colours And Price Details
दोस्तो विवो ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में दो कलर्स Royal Bronze और Mint Green में उपलब्ध कराया है बात करे 8जीबी रैम + 128जीबी वेरिएंट की 26,170 रुपए और 8जीबी रैम + 256जीबी वेरिएंट की कीमत 28,560 रुपए है आप इसको Flipkart और Amazon के अलावा दूसरे पार्टनर स्टोर के जरिए खरीद सकते है विवो ने इस स्मार्टफोन पर बहुत से आकर्षक ऑफर्स भी दिए है
Conclusion
आज हमने हमारे इस नए लेख की मदद से आपको विवो कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन विवो वी 40E से जुड़ी जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करतें है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे
यह भी पढे
- Nothing Phone 2a : ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ OPPO का तेज निकालने आ गया यह तगड़ा स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy S24 FE : OPPO और VIVO की कमर तोड़ने आ गया सैमसंग का शानदार स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy A16 : गरीबों के बजट में फीट बैठता है सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन
- One Plus Nord 4 : डुअल कैमरा के साथ आता है One Plus का किफायती स्मार्टफोन