VIVO V30E : IP64 रेटिंग के साथ मार्केट मे OPPO को धूल चटाने आ गया VIVO का तगड़ा 5G स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

VIVO V30E :- भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में स्मार्टफोन कंपनिया तेजी से बड़े बड़े बदलाव वाले स्मार्टफोन पेश कर रही है सभी स्मार्टफोन के अंदर 5G नेटवर्क के साथ हाई क्वालिटी कैमरा और बेहतरीन प्रोसेसर मिलता है विवो ने भी एक ऐसा स्मार्टफोन पेश किया को लोगो के दिलो पर खूब राज कर रहा है यह स्मार्टफोन उन लोगो के लिए डिजाइन किया गया है जो कम बजट में सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते है आज इस आर्टिकल में हम हम आपको विवो वी 30E स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे

VIVO V30E Specification Details

दोस्तो विवो का यह स्मार्टफोन बहुत ही लाजवाब फिचर्स के साथ आता है इसके अंदर विवो ने आधुनिक डिजाइन और कई एडवांस फिचर्स के साथ तगड़ी बैटरी दी है जिससे यह स्मार्टफोन सभी को पसंद आ रहा है बात करे तो इसके डिजाइन की तो इसका डाईमेंशन 75.75 x 164.36 x 7.75mm है इसमें 5G नेटवर्क के साथ IP64 रेटिंग का वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन मिलता है विवो के इस स्मार्टफोन के बाकी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी हमने नीचे दी गई टेबल में दर्शाई है

FeatureDetails
General
Android VersionAndroid v14
BuildGood, 7.75 mm (Slim), 188 g (Average)
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Display
Screen Size6.78 inch, AMOLED
Resolution1080 x 2400 pixels (Average)
Pixel Density387 ppi (Poor)
Brightness1300 nits Local Peak Brightness
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP Dual, with OIS (Average)
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera50 MP (Average), Sony IMX882
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen1
Processor2.2 GHz, Octa Core (Slow)
RAM8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM (Average)
Inbuilt Memory128 GB (Average)
Expandable MemoryMemory Card (Hybrid)
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
OtherBluetooth v5.1, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery
Capacity5500 mAh (Large)
Charging44W Fast Charging
Extra
RadioNo FM Radio
Audio JackNo 3.5mm Headphone Jack

VIVO V30E Display Details

विवो वी 30E स्मार्टफोन पंच होल नोच और कर्व्ड डिजाइन में बहुत ही हाई क्वालिटी की डिसप्ले दी गई है इसमें कलर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है इसकी स्क्रीन का साइज 6.78 इंच है इसमें विवो ने 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया है तथा इसमें आपको 120 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 387 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी मिलती है जबकि इस डिसप्ले में 1300 नीट्स की शानदार अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है

VIVO V30E Camera Details

विवो वी 30E स्मार्टफोन में ग्राहकों को तगड़ी विडियो और शेल्फी लेने के लिए बहुत ही शानदार क्वालिटी का कैमरा मिलता है विवो ने इसमें बेक कैमरा के रूप में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है रियर कैमरा में Sony IMX882 कैमरा सेंसर मिलते है और इसके फ्रंट में विवो ने 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया है इसके अंदर लाइव फोटो, सुपर मून,टाइम लेप्स जैसे और भी अच्छे फिचर्स मिल जात है

VIVO V30E Storage And Processor

जब बात करे इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो विवो ने इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम + 8जीबी की वर्चुअल रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है आपको इसमें स्टोरेज बड़ाने के लिए हाइब्रिट मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट मिलता है जिससे आप स्टोरेज को बड़ा सकते है जबकि विवो ने इसके अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड वर्जन 14 पर बेस्ड क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 चिपसेट, 2.2 गिगा हार्ट्ज का ऑक्टा कोर सीपीयू प्रोसेसर दिया है आपको इसके GPU Adreno 662 मिलता है

vivo v30E

VIVO V30E Battery And Charging Details

दोस्तो विवो का यह स्मार्टफोन बैटरी के मामले में भी बहुत ही शानदार है इसमें विवो कंपनी ने 5500 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई है और इसके साथ 44 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है यह फास्ट चार्जर विवो के इस स्मार्टफोन की बैटरी महज कुछ ही मिनटों के अंदर 100% चार्ज कर सकता है

VIVO V30E Colours And Price Details

दोस्तो विवो ने अपने इस लाजवाब स्मार्टफोन को बहुत ही शानदार कलर्स Velvet Red और Silk Red में पेश किया है बात करे इसके कीमत की तो इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 23,799 रुपए है और 8जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत 24,815 रुपए है आप विवो के इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म एमेजॉन और नजदीकी रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते है

Conslusion

दोस्तो यदि आप बजट फ्रेंडली कीमत में एक शानदार फिचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो विवो का विवो वी 30 E स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसमें आपको पावर फूल प्रोसेसर और दमदार कैमरा मिलता है हम उम्मीद करतें है कि आपको इस स्मार्टफोन के फिचर्स से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी

यह भी पढे

Leave a Comment