VIVO V30 Pro : 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ One Plus का सफाया कर रहा है VIVO का जबर्दस्त स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

VIVO V30 Pro :- दोस्तो आज कल स्मार्टफोन बाजार के अंदर पावर फिचर्स और स्टाइलिश स्मार्टफोन की मांग बहुत बढ़ गई है इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुवे विवो ने अपना नया स्मार्टफोन पेश करके सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया है विवो के इस स्मार्टफोन का नाम VIVO V30 Pro है इस स्मार्टफोन में आपको दमदार डिजाइन के साथ जबरदस्त कैमरा और प्रीमियम डिस्प्ले मोटो मिलती है आइए आपको इसके फिचर्स और कीमत की जानकारी देते है

VIVO V30 Pro Design And Feature Details

दोस्तो आपको बता दे कि विवो कंपनी ने अपने ग्राहकों को तगड़ा फील देने के लिए इस स्मार्टफोन को बेहद पतला और हल्का रखा है इसके डाईमेंशन 76.7 x 163.4 x 8mm रखा है और इसका वजन केवल 207 ग्राम रखा है दोस्तो विवो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क के साथ दो नैनो सिम लगाने की सुविधा भी दी है और आपको इसमें फेश लॉक के साथ डिस्प्ले के ऊपर फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है जो इसको एक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाता है इसके बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दी है

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v14
Build QualityThickness: 7.5 mm (Slim), 188 g (Average)
Fingerprint SensorIn Display
Display6.78 inch AMOLED, 1260 x 2800 pixels
Pixel Density453 ppi, HDR10+, 2800 nits peak brightness
Refresh Rate120 Hz, 300 Hz Touch Sampling Rate
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP (Triple) with OIS
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera50 MP
Camera SensorsSony IMX920 (Main) + Sony IMX816 (Portrait)
ChipsetMediatek Dimensity 8200
Processor3.1 GHz Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual RAM
Internal Storage256 GB, No Memory Card Support
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi
USB PortUSB-C v2.0
Battery5000 mAh, 80 W FlashCharge
ExtrasNo FM Radio, No 3.5mm Jack, Not Water Proof

VIVO V30 Pro Display Details

दोस्तो आपको इसमें गेम और मूवीज का आनंद लेने के लिए प्रीमियम क्वालिटी की डिस्प्ले मिलती है इसमें आपको कलर एमोलेड डिस्प्ले मिल जाती है इस डिस्प्ले को ब्राइट बनाने के लिए विवो ने इसमें 2800 निटस की शानदार ब्राइटनेश दी है इस स्मार्टफोन की स्क्रीन का साइज 6.78 इंच है इसके टच और विजुअल एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इसमें 1260 x 2800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है इसकी डिस्प्ले कर्व्ड और पंच होल नोच में आती है

VIVO V30 Pro Camera Details

दोस्तो विवो का यह स्मार्टफोन अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए भी खूब पसंद किया जा रहा है इसके अंदर आपको 50 मेगापिक्सल का शेल्फी कैमरा मिल जाता है जिससे आप रात के अंधेरे में भी अच्छी शेल्फी ले सकते है और ग्रुप फोटोज लेने के लिए इसके बैक साइड में तीन कैमरों का सेटअप मिल जाता है इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल + 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट + 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा वाले तीन लेंस मिलते है आपको फोटोज की क्वालिटी बढ़ाने के लिए इसमें अल्ट्रा HD,लाइव फोटो, पोट्रेट जैसे और भी फिचर्स मिल जाते है

VIVO V30 Pro Storage And Processor Details

दोस्तों विवो ने इसस्मार्टफोन के अंदर बहुत सी फोटोज और वीडियो से एकत्रित करने के लिए इसके अंदर 8GB की रेम + 8GB की वर्चुअल रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है और इसके स्मूथ एक्सपीरियंस के लिए इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 और FuntouchOS 14 के साथ मीडियाटेक डायमंड सिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है जबकि इसमें आपको 3.1 गिगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर और Mali G610 GPU प्रोसेसर मिलता है जो इसको एक ताकतवर और फास्ट प्रदर्शन वाला स्मार्टफोन बनाता है

vivo v30 pro (4)
VIVO V30 Pro

VIVO V30 Pro Battery And Charging Details

दोस्तों सभी फीचर्स की तरह भी होने इस स्मार्टफोन की बैटरी को भी बहुत ही शानदार बनाया है इसमें आपको 5000 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है यह बैटरी एक बार 100% चार्ज होने के बाद बड़े ही आसानी से पूरे दिन तक चल सकती है और चार्ज करने के लिए इसके साथ 80 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला फ्लैश चार्जर मिलता है जो इस दमदार बैटरी को चंद मिनटों के अंदर 100% चार्ज कर सकता है

VIVO V30 Pro Colours And Charging Details

दोस्तों वो ने अपने स्त्री में स्मार्टफोन को दो स्टाइलिश कलर्स Classic Black और Andaman Blue में पेश किया है बात करें इसके कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपए और दूसरे वेरिएंट की कीमत 39,989 रुपए रखी है आप इसको नजदीकी विवो स्टोर और रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते है

Conslusion

दोस्तो हमने आज के हमारे इस लेख के माध्यम से विवो कंपनी के जबरदस्त स्मार्टफोन विवो वी 30 प्रो के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है हम उम्मीद करतें है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा अगर आपको इस लेख में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके अवश्य जानकारी दे

यह भी पढे

Leave a Comment