VIVO T4X :- दोस्तो स्मार्टफोन बाजार में वीवो कंपनी बहुत ही जल्द बजट फ्रेंडली रेंज के अंदर एक जानदार स्मार्टफोन पेश करने वाला है वीवो का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन दमदार कैमरा और तगड़े बैटरी लाइफ के साथ आने वाला है वीवो इस स्मार्टफोन का नाम VIVO T4X रखने वाली है दोस्तो वीवो का यह स्मार्टफोन मार्केट में बहुत से लोगो को पसंद आने वाला है तो चलिए जानते है वीवो के इस स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और फिचर्स के बारे में .
VIVO T4X Design And Feature Details
दोस्तो वीवो कंपनी का यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन प्रीमियम डिजाइन में आने वाला है वीवो इस स्मार्टफोन को दो आकर्षक कलर्स ब्लू और पर्पल में लॉन्च करने वाला है इसका वजन बहुत कम और डिजाइन पतला होने वाला है जो इसे प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाला है वीवो इसके अंदर डुअल सिम के सपोर्ट के साथ 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी देने वाला है इसके अलावा यह स्मार्टफोन IP64 रेटिंग की सुरक्षा के साथ आने वाला है इस स्मार्टफोन के बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दी है
Feature | Specification |
---|---|
General | Android v15, Side Fingerprint Sensor |
Display | 6.78-inch LCD, 1080×2408 pixels, 396 ppi, 1000 nits, 120Hz, Punch Hole |
Rear Camera | 50 MP + 2 MP Dual Camera, 1080p @ 30 fps FHD |
Front Camera | 16 MP |
Processor | MediaTek Dimensity 7300, Octa-Core |
RAM | 6 GB + 6 GB Virtual RAM |
Storage | 128 GB Inbuilt, Hybrid Memory Card (up to 1 TB) |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth 5.4, WiFi, USB-C 2.0, IR Blaster |
Battery | 6500 mAh, 44W Fast Charging |
Extras | No FM Radio |
VIVO T4X Camera Details
दोस्तो फोटोग्राफी के मामले में वीवो का यह सस्ता स्मार्टफोन बहुत ही तगड़ा साबित होने वाला है क्योंकि वीवो इसके बैक साइड में दो कैमरों का सेटअप देने वाली है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर देने वाली है और इसके बैक कैमरा में ऑटो फोकस फिचर्स मिलने वाला है साथ ही इस स्मार्टफोन के अंदर 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है जो कि वाइड एंगल फिचर्स के साथ आने वाली है यह कैमरा पंच हॉल नोच में आने वाला है
VIVO T4X Display Details
दोस्तो अब बात करे इस बेहतरीन स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो वीवो इसमें गेम्स खेलने और मूवीज देखने के लिए कलर LCD डिस्प्ले देने वाला है इस तगड़े डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच होने वाला है इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पंच हॉल नोच में आने वाली है इस डिसप्ले को स्मूथ और फास्ट बनाने के लिए वीवो इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1080 x 2408 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देने वाली है इस डिस्प्ले के अंदर वीवो 1000 निटस की अधिकतम ब्राइटनेश देने वाली है
VIVO T4X Storage And Processor Details
दोस्तो वीवो कंपनी अपने इस सस्ते स्मार्टफोन के अंदर बहुत सारी ऐप्स और गेम्स चलाने के लिए इसमें तगड़ा स्टोरेज देने वाली है इस स्मार्टफोन में 6जीबी की रैम के साथ 6जीबी की एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है जबकि इसने हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट मिलने वाला है जिससे 1TB तक स्टोरेज को बड़ा सकते है इस स्मार्टफोन को स्मूथ चलाने के लिए इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 15 के साथ मिडियाटेक डाईमेंसिटी 7300 चिपसेट और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलने वाला है
VIVO T4X Battery And Charging Details
दोस्तो वीवो के इस सस्ते स्मार्टफोन की खासियत इसकी बैटरी होने वाली है क्योंकि इसमें लंबे बैटरी बैकअप के लिए 6500 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलने वाली है बड़ी बैटरी होने के कारण आप इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आसानी से पूरे दिन चला सकते है इसको चार्ज करने के लिए वीवो कंपनी इसके साथ 44 वाल्ट का चार्जर देने वाली है जो इसे कम टाइम में चार्ज कर सकता है
VIVO T4X Launch Date And Price Details
दोस्तो वीवो ने अभी इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लॉन्च करने की कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वीवो कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत में 20 मार्च 2025 को पेश कर सकती है और वीवो इस स्मार्टफोन को अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकता है और इसके बेस वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपए हो सकती हैं
निष्कर्ष
दोस्तो आज इस आर्टिकल के जरिए हमने वीवो कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन VIVO T4X के संभावित स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट, कीमत की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे
यह भी पढे
- VIVO V50 : यूवाओ की पहली पसंद बन रहा है VIVO का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन, मिलते है लगजरी फीचर्स
- Lava Yuva 4 : 6.56 इंच की तगड़ी डिस्प्ले के साथ आया lava का पावर फुल स्मार्टफोन
- Lava Blaze Duo 5G : दो डिस्प्ले और तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट मे धमाल मचाने आया Lava का प्रीमियम स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy S23 Ultra : 256GB स्टोरेज और IP68 रेटिंग के साथ आता है Samsung का तगड़े कैमरे वाला स्मार्टफोन