VIVO T3X : सस्ती कीमत मे VIVO ने लॉन्च किया 50 MP कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

VIVO T3X :- दोस्तो आज के इस बदलते दौर में स्मार्टफोन लोगो की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है इस लिए लोग किफायती कीमत में शानदार फिचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है इसलिए विवो ने हाल ही में सस्ती कीमत में बेहतरीन फिचर्स के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम VIVO T3X है विवो का यह स्मार्टफोन कम बजट में तगड़े कैमरा,शानदार डिस्प्ले और तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ ग्राहकों का दिल जीत रहा है अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो इस फोन को खरीद सकते है आइए आपको इसके फिचर्स और कीमत की जानकारी देते है

VIVO T3X Design And Feature Details

दोस्तो विवो का यह स्मार्टफोन कम बजट में स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है जिससे यह मार्केट में तगड़ी छाप छौड़ रहा है विवो का यह स्मार्टफोन बेहद पतली और हल्की डिजाइन में बनाया है इसका वजन केवल 199 ग्राम है विवो ने अपने सस्ते स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम का सपोर्ट भी दिया है इसके अंदर सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है इसके बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने विस्तार से नीचे टेबल में दी है

FeatureDetails
General
Android VersionAndroid v14
Build QualitySlim (7.99 mm), Heavy (199 g)
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display
Screen Size6.72 inch, LCD Screen
Resolution1080 x 2408 pixels
Pixel Density396 ppi
Brightness1000 nits
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 2 MP Dual Camera
Front Camera8 MP
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 6 Gen1
Processor2.2 GHz, Octa Core
RAM4 GB + 4 GB Virtual RAM
Storage128 GB Inbuilt Memory
Expandable StorageHybrid Slot, up to 1 TB
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Versionv5.1
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity6000 mAh
Charging44W Fast Charging
Extra
FM RadioNot Available

VIVO T3X Display Details

दोस्तो इस स्मार्टफोन में मूवीज और गेमिंग का परफेक्ट अनुभव देने के लिए विवो ने इसमें कलर LCD डिस्प्ले दी है जिसका का 6.72 इंच है यह शानदार पंच होल नोच में आती है इसके स्क्रोलिंग को स्मूथ और फास्ट बनाने के लिए विवो ने इस डिस्प्ले में 1080 x 2408 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है आपको इस डिस्प्ले में 1000 निटस की बढ़िया अधिकतम ब्राइटनेस भी मिल जाती है

VIVO T3X Camera Details

दोस्तो फोटोग्राफी के मामले में विवो का यह सता स्मार्टफोन किसी प्रीमियम स्मार्टफोन से कम नहीं है क्योंकि इसमें आपको जबरदस्त क्वालिटी का फ्रंट और रियर कैमरा मिलता है इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप खूबसूरत शेल्फी ले सकते है और इसके बैक पैनल में दो कैमरों का सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल करना और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है तस्वीरों को प्रोफेशनल बनाने के लिए इसमें पोट्रेट,स्लो मोशन,HDR जैसे आधुनिक फिचर्स मिल जाते है

VIVO T3X Storage And Processor Details

दोस्तों इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो विवो ने स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 4जीबी को रैम के साथ 4जीबी की एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है और इसमें तगड़ी मल्टी टास्किंग और गेमिंग करने के लिए इसमें ऑपरेशन सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 का प्रोसेसर दिया है इसमें आपको 2.2 गीगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर और Adreno GPU मिलता है

VIVO T3X 5G
VIVO T3X 5G

VIVO T3X Battery And Charging Details

दोस्तो इस स्मार्टफोन में कम कीमत में भी लंबी बैटरी बैकअप देने के लिए शानदार क्वालिटी की बैटरी दी है इसमें आपको 6000 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी मिल जाती है और इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए विवो इसके साथ 44 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला फास्ट चार्जर दिया है जो इसे चंद मिनटों में 100% चार्ज कर सकता है

VIVO T3X Colours And Price Details

दोस्तो विवो ने अपने इस सस्ते स्मार्टफोन को दो कलर्स Crimson Bliss और Celestial Green में डिज़ाइन किया है बात करे इसके कीमत तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,340 रुपए है आप इस स्मार्टफोन अपने नजदीकी रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते है

Conclusion

दोस्तो आज के इस लेख के माध्यम से हमने विवो T3 X स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दी है अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे और यदि आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमें कमेंट करके अवश्य जानकारी दे

यह भी पढे

Leave a Comment