VIVO T3 Ultra :- दोस्तो वर्तमान समय में लगातार दमदार फिचर्स वाले 5G स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है इसलिए बाजार में स्मार्टफोन कंपनियों के बीच कंपटीशन भी तेजिंसे बढ़ता जा रहा है इसलिए विवो कंपनी ने सभी कंपनियों को पछाड़ने के लिए अपना एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया है विवो ने इस स्मार्टफोन का नाम VIVO T3 Ultra रखा है विवो ने इस स्मार्टफोन को उन ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है जो बजट फ्रेंडली कीमत में दमदार फिचर्स और प्रीमियम फिचर्स वाला खरीदना चाहते है आइए आपको इसके फिचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी देते है
VIVO T3 Ultra Specification Details
दोस्तो विवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन अपने प्रीमियम फिचर्स और स्टाइलिश डिजाइन से सभी का ध्यान खींच रहा है विवो ने अपने इस स्मार्टफोन का डाईमेंशन 74.93 x 164.2 x 7.58mm और वजन 192 ग्राम रखा है जो एक पतला और हल्का स्मार्टफोन लगता है विवो ने इसकी डिस्प्ले में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है साथ ही इसमें IP68 रेटिंग की तगड़ी सुरक्षा दी है जिससे आप इसे कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है आपको इसमें और भी अधिक फिचर्स मिलते है जिनकी जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
Category | Details |
---|---|
General | Android v14, In Display Fingerprint Sensor |
Build | Thickness: 7.58 mm (Slim), Weight: 192 g (Heavy) |
Display | 6.78-inch, AMOLED, 1260 x 2800 pixels, 453 ppi, Punch Hole |
Local Peak Brightness: 4500 Nits, 100% DCI-P3 Color Gamut | |
105% NTSC Color Saturation, Q9 Light Emitting Material | |
120 Hz Refresh Rate | |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP Dual with OIS, 1080p FHD Video Recording |
Front Camera | 50 MP, Sony IMX921 |
Processor | Mediatek Dimensity 9200 Plus, 3.35 GHz, Octa Core |
RAM & Storage | 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM, 128 GB Inbuilt, No SD Card Slot |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.2, WiFi, USB-C v2.0 |
Battery | 5500 mAh, 80W Flash Charge |
Audio | No FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack |
VIVO T3 Ultra Camera Details
वो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन के कैमरा की तो इस फोन का इस कैमरा सभी ग्राहकों को बेहद पसंद आ रहा है इसके बैक साइड में विवो ने दो कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस कैमरा आता है साथ ही इसके फ्रंट में विवो ने 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है इस स्मार्टफोन के कैमरा से आप रात और दिन दोनों समय तगड़ी क्वालिटी की तस्वीरे ले सकते है क्योंकि इसके कैमरा में विवो ने पोट्रेट,स्लो मोशन,टाइम लेप्स,माइक्रो मूवी जैसे जानदार फिचर्स डाले है
VIVO T3 Ultra Display Details
दोस्तो विवो ने अपने ग्राहकों की डिमांड को देखते हुवे इसके अत्याधुनिक तगड़ी डिस्प्ले लगाई है विवो ने इस स्मार्टफोन में कलर एमोलेड डिस्प्ले लगाई है इसकी स्क्रीन का साइज 6.78 इंच है यह डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन में आती है जो बेहद खूबसूरत लगती है इस डिस्प्ले में शानदार अनुभव के लिए आपको इसमें 1260 x 2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है इसके साथ इसमें लोकल पिक ब्राइटनेस 4500 निटस की मिलती है
VIVO T3 Ultra Storage And Processor Details
अगर आप जबरदस्त स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लेना चाहते है तो विवो के इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है क्योंकि इसके बेस वेरिएंट में विवो ने 8 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की वर्चुअल रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और इसके अंदर शानदार गेमिंग प्रदर्शन के लिए ऑपरेशन सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस प्रोसेस्ट और 3.35 गीगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर मिलता है हाई क्वालिटी की ग्राफिक को सपोर्ट करने के लिए इस स्मार्टफोन में GPU Arm Immortalis G715 दिया गया है
VIVO T3 Ultra Battery And Charging Details
दोस्तो विवो T3 अल्ट्रा स्मार्टफोन की बैटरी आपको। पूरे दिन तक तगड़ा बैटरी बैकअप प्रदान करती है क्योंकि इसमें विवो ने 5500 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है और इसको कम टाइम में चार्ज करने के लिए 80 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है यह सुविधा इस स्मार्टफोन को एक खास स्मार्टफोन बना देती है
VIVO T3 Ultra Colours And Price Details
दोस्तों आपको बता दें कि विवो ने अपने इस स्मार्टफोन को भारत में दो कलर्स Lunar Gray और Frost Green में पेश किया है जबकि बात करे इसके कीमत की तो इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए रखी है और बाकी के दो स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपए और 35,999 रुपए रखी गई है आप इस शानदार स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है
Conclusion
दोस्तो हम आशा करते है कि आपको हमारे इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको इस लेख में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके अवश्य जानकारी दे और आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर अवश्य करे
यह भी पढे
- Google Pixel 10 : iPhone को नानी याद दिलाने आ रहा है Google का प्रीमियम स्मार्टफोन
- VIVO V30E : IP64 रेटिंग के साथ मार्केट मे OPPO को धूल चटाने आ गया VIVO का तगड़ा 5G स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy Z Fold 6 : One Plus की बोलती बन करने आ गया Samsung का तगड़ा फोल्देबल स्मार्टफोन
- VIVO V40E : OPPO को धूल चटाने आ गया VIVO कंपनी का बजट फ्रेंडली कीमत मे तगड़ा स्मार्टफोन