VIVO S19 Pro :- दोस्तो स्मार्टफोन में आजकल कंपनिया नई नई टेक्नोलॉजी के साथ बहुत ही तगड़े स्मार्टफोन पेश कर रही है इसी बीच विवो कंपनी भी बहुत ही जल्द आधुनिक फिचर्स के साथ अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम VIVO S19 Pro है विवो का यह स्मार्टफोन दिखने में बहुत ही स्टाइलिश और फिचर्स में बहुत ही प्रीमियम होने वाला है आइए आपको विवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फिचर्स और संभावित कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी देते है
VIVO S19 Pro Design And Feature Details
दोस्तो विवो अपने इस स्मार्टफोन का डिजाइन बहुत ही पतला और हल्का रखने वाला है जिससे यह स्मार्टफोन देखते ही लोगों को पसंद आने वाला है और इसका बैक पैनल में भी बहुत प्रीमियम होने वाला है विवो इसका 192 ग्राम रखने वाली है विवो इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर फिंगर प्रिंट सेंसर देने वाला है साथ ही इसमें आपको डुअल सिम का विकल्प मिलने वाला है इसके बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
Category | Specification |
---|---|
General | Android v14, 7.6 mm thickness, 192 g weight, In-Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.78-inch AMOLED, 1260 x 2800 pixels, 453 ppi, HDR10+, 4500 nits (peak), 120 Hz Refresh Rate, 300 Hz Touch Sampling Rate, Punch Hole Display |
Camera | 50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Rear Camera with OIS, 4K UHD Video Recording, 50 MP Front Camera, Sony IMX921 |
Technical | Mediatek Dimensity 9200 Plus Chipset, 3.35 GHz Octa-Core Processor, 8 GB RAM, 256 GB Inbuilt Memory, No Memory Card Support |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster |
Battery | 5500 mAh, 80W Fast Charging, Reverse Charging, No FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack |
VIVO S19 Pro Display Details
दोस्तो विवो अपने इस स्मार्टफोन में विडियो देखने और गेम्स खेलने के लिए प्रीमियम क्वालिटी का डिस्प्ले देने वाला है इसमें आपको कलर एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है इस डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच होने वाला है विवो इस डिस्प्ले को कर्व्ड डिजाइन में बनाने वाला है इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलने वाली है साथ ही इसमें स्मूथ और फास्ट बनाने के लिए इसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1260 x 2800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलने वाला है इस डिसप्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.2% होने वाला है
VIVO S19 Pro Camera Details
दोस्तो शानदार तस्वीरे और वीडियो रिकॉर्ड करने के लोगे विवो का यह स्मार्टफोन बहुत ही तगड़ा होने वाला है विवो इसमें आकर्षक शेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है इसके फ्रंट कैमरा से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है और इसके बैक पैनल में विवो तीन कैमरों का सेटअप देने वाली है जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल + 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है इसके रियर कैमरा से आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते है
VIVO S19 Pro Storage And Processor Details
दोस्तो इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमें 8जीबी की रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है इसके अलावा इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित मिडिया टेक डाईमेंसिटी 9200 प्लस प्रोसेसर मिलता है विवो इस स्मार्टफोन में हाई ग्राफिक्स के लिए Immortalis G715 MC11 जीपीयू दिया है जो इस स्मार्टफोन को मल्टी टास्किंग में बहुत ही फास्ट और स्मूथ बना देता है
VIVO S19 Pro Battery And Charging Details
दोस्तो अब बात आती है इस स्मार्टफोन के बैटरी लाइफ की तक विवो ने इसमें 5500 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई तगड़ी नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई है जो इस स्मार्टफोन को लंबे समय तक चलाने में मदद करता है इस स्मार्टफोन के साथ विवो ने 80 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला फास्ट चार्जर दिया है जो इसको तेजी से चार्ज कर सकता है और विवो ने इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा दी है
VIVO S19 Pro Launch Date And Price Details
दोस्तो अभी तक विवो कंपनी ने अपने इस तगड़े स्मार्टफोन को लॉन्च करने की डेट तय नहीं करी है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि विवो अपने इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 30 मई 2024 को पेश कर सकती है और यह एक मिड रेंज बजट स्मार्टफोन होने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत 37,990 रुपए होने वाली है
Conclusion
दोस्तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने विवो कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोन विवो एस 19 प्रो स्मार्टफोन के फिचर्स और कीमत की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस लेख में किसी भी प्रकार कोई गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके अवश्य बताएं
यह भी पढ़े
- VIVO T2 Pro : शानदार फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन वाला VIVO का यह 5G स्मार्टफोन बिक रहा सस्ते मे
- Moto G85 5G : कातिलाना फीचर्स और चम चमाती डिजाइन मे आया Motorola का प्रीमियम स्मार्टफोन
- IQOO Neo 10 : 64 MP कैमरा के साथ iPhone का बैंड बजाने आ रहा है यह धमाके दार स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy S25 Ultra : iPhone के पसीने छुड़ाने आ रहा है Samsung का यह प्रीमियम स्मार्टफोन