Samsung Galaxy S24 Ultra :- दोस्तो बेहद मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने ग्लोबल स्मार्टफोन बाजार में Samsung Galaxy S24 Ultra के रूप में एक तगड़ा स्मार्टफोन उतार दिया है सैमसंग का यह स्मार्टफोन पावर फुल प्रोसेसर,तगड़े कैमरा और दमदार AI फिचर्स के बदौलत मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है अपने खास फिचर्स से इस स्मार्टफोन ने सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को धूल चटा दी है तो आज हम आपको इस लेख के जरिए सैमसंग के इस पावर स्मार्टफोन के फिचर्स और कीमत से जुड़ी पूरे जानकारी देने वाले है
Samsung Galaxy S24 Ultra Specification Details
दोस्तो सैमसंग ने अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन को बहुत ही आकर्षक डिजाइन के साथ बनाया है यह स्मार्टफोन मेटल फ्रेम और ग्लास बैक से बना हुआ है सैमसंग ने इसका डाईमेंशन 79 x 162.3 x 8.6mm और वजन 232 ग्राम रखा है सैमसंग ने इसमें IP68 रेटिंग वाला तगड़ा प्रोटेक्शन दिया है जिससे आप इसको बेखौफ होके कही पर भी इस्तेमाल कर सकते है और इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और 5G नेटवर्क का बेहतरीन विकल्प मिलता है सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन के बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
Feature | Description |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Build | Thickness: 8.6 mm (Thick), 232 g (Heavy) |
Fingerprint Sensor | In-Display |
Display Type | 6.8 inch, LTPO AMOLED |
Display Resolution | 1440 x 3120 pixels |
Pixel Density | 505 ppi |
Brightness | Peak Brightness: 2600 nits |
Screen Protection | Corning Gorilla Glass Armor |
Refresh Rate | 120 Hz |
Front Camera | 12 MP |
Rear Camera | 200 MP Quad Camera with OIS |
Video Recording | 8K @ 24 fps UHD |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen3, 3.3 GHz |
RAM | 12 GB |
Storage | 256 GB (No memory card support) |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.3 |
Ports | USB-C v3.2, No 3.5mm headphone jack |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 45W Fast Charging, 15W Wireless Charging |
Reverse Charging | 4.5W Reverse Wireless Charging |
Additional Features | No FM Radio, NFC, Punch Hole Display |
Samsung Galaxy S24 Ultra Display Details
दोस्तो सैमसंग ने अपने ग्राहकों के शानदार एक्सपीरियंस के लिए सैमसंग ने इसमें 6.8 इंच की डाईनामिक कलर एमोलेड डिस्प्ले लगाई है और इस तगड़ी डिस्प्ले को बेहद स्मूथ और खास बनाने के लिए सैमसंग ने इसमें 1440 x 3120 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है तेज धूप में हाई क्वालिटी के लिए इस डिस्प्ले में 2600 नीटस की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है इस तगड़ी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए सैमसंग ने इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का कवर दिया है
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera Details
दोस्तो जैसे की आप सभी को पता सैमसंग अपने सभी स्मार्टफोन के अंदर बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा देती है लेकिन सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा के कैमरा की बात सबसे अलग है क्योंकि इसमें क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200 मेगापिक्सल का मुख्ये कैमरा + 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा + 10 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है जिससे आप रात के घने अंधेरे में भी तगड़ी तस्वीरे ले सकते है और इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप हर पल को शानदार तरीके से कैप्चर कर सकते है
Samsung Galaxy S24 Ultra Storage And Processor Details
दोस्तों बात करें सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो सैमसंग ने इसके बेस वेरिएंट में 12जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है दोस्तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर काम करता है और इसमें सैमसंग ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जैन 3 चिपसेट और 3.3 गीगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर दिया है जो इस स्मार्टफोन के प्रदर्शन को बेहद तेज कर देता है
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery And Charging Details
दोस्तो सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के अंदर दूसरे फिचर्स की तरह बैटरी भी बेहद तगड़ी दी है सैमसंग ने इसमें 5000 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है और पूरे दिन चल सकती है और फोन को चार्ज करने के लिए आपको इसके साथ 45 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो इस बैटरी को मिनटों में चार्ज कर सकता है साथ सैमसंग ने इसमें रिवर्स चार्जिंग और वायर लेस चार्जिंग की तगड़ी सुविधा भी दी है
Samsung Galaxy S24 Ultra Price Details
दोस्तो बात करे सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन के कीमत की तो सैमसंग ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत बेहद ज्यादा रखी है सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 97,462 रुपए रखी है आप सैमसंग के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को Amazon, Fllipkart और दूसरे शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है
Conclusion
दोस्तो आज इस लेख के जरिए हमने सैमसंग गैलेक्सी एस 24 अल्ट्रा स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे इस लेख में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी इस जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके अवश्य जानकारी दे
यह भी पढे
- One Plus Nord 4 : डुअल कैमरा के साथ आता है One Plus का किफायती स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy A16 : गरीबों के बजट में फीट बैठता है सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन
- VIVO V40E : OPPO को धूल चटाने आ गया VIVO कंपनी का बजट फ्रेंडली कीमत मे तगड़ा स्मार्टफोन
- Nothing Phone 2a : ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ OPPO का तेज निकालने आ गया यह तगड़ा स्मार्टफोन