Samsung Galaxy S24 FE :- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के फैंस के लिए बेहद ही बड़ी खुशखबरी है सैमसंग ने स्मार्टफोन बाजार में एस 24 सीरीज में अपना एक और स्मार्टफोन जोड़ दिया है सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy S24 FE है सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को धमाके दार फिचर्स के साथ पेश किया है जिससे सैमसंग के ग्राहकों इस स्मार्टफोन में तगड़ा अनुभव मिलने वाला है आज इस आर्टिकल में हम सैमसंग के नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और दूसरी जानकारी देने वाले है
Samsung Galaxy S24 FE Specification Details
दोस्तो सैमसंग का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन प्रीमियम फिचर्स से भरा हुआ है सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद पतला और हल्का रखा है इस प्रीमियम स्मार्टफोन का वजन 213 ग्राम है और इसका डाईमेंशन 77.3 x 162 x 8mm है एक्स्ट्रा फिचर्स के रूप में सैमसंग ने इसमें IP68 रेटिंग का धूल और वाटर रेसिस्टेंट दिया है इस स्मार्टफोन को आप 1.5 मीटर की गहराई के पानी में 30 मिनट तक रख सकते है इस स्मार्टफोन के बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दी है
Category | Specifications |
---|---|
General | Android v14 |
Thickness: 8 mm | |
Weight: 213 g | |
In-Display Fingerprint Sensor | |
Display | 6.7 inch AMOLED Screen |
Resolution: 1080 x 2340 pixels | |
Pixel Density: 385 ppi | |
HDR10+, 1900 nits (peak) | |
Corning Gorilla Glass Victus+ | |
120 Hz Refresh Rate | |
Punch Hole Display | |
Camera | Triple Rear Camera: 50 MP + 12 MP + 8 MP with OIS |
Video Recording: 8K @ 24 fps UHD | |
Front Camera: 10 MP | |
Technical | Chipset: Samsung Exynos 2400e |
Processor: 3.11 GHz, Deca-Core | |
RAM: 8 GB | |
Inbuilt Memory: 128 GB | |
Memory Card: Not Supported | |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G |
Bluetooth v5.3, WiFi, NFC | |
USB-C | |
Battery | 4700 mAh Battery |
Fast Charging: 25W | |
Wireless Charging: 15W | |
Reverse Charging: 4.5W Reverse Wireless Charging | |
Extra | No FM Radio |
No 3.5mm Headphone Jack |
Samsung Galaxy S24 FE Display Details
सैमसंग ने अपनी इस एस 24 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में बहुत ही आधुनिक क्वालिटी की डिसप्ले दी है इस स्मार्टफोन में भी आपको शानदार क्वालिटी की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलती है इसमें सैमसंग ने 6.7 इंच की तगड़ी डिसप्ले दी है इस डिसप्ले को स्मूथ और फास्ट चलाने के लिए इसमें 120 हार्ट्स का रिफ्रेश रेट और 1080 x 2340 का पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है इसके अलावा यह डिस्प्ले 1900 नीट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आती है इसके ऊपर सैमसंग ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का कवच दिया है
Samsung Galaxy S24 FE Camera Details
दोस्तों सैमसंग ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में बहुत ही पावर फुल क्वालिटी का कैमरा सेट अप लगाया है इसकी बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमे 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर मिलते है जिसमे आपको पोट्रेट, जूम, पनोरमा,वाले फिचर्स प्रदान करता है और इसके फ्रंट में सैमसंग ने 10 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा लगाया है जिससे आप कम लाइट में भी तगड़ी क्वालिटी की शेल्फी ले सकते है
Samsung Galaxy S24 FE Storage And Processor Details
दोस्तो बात करे सैमसंग के इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और सैमसंग ने अपने इस प्रीमियम फिचर्स वाले स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 दिया है और इसमें Samsung Exynos 2400e चिपसेट और 3.11 गीगा हार्ट्ज का सीपीयू प्रोसेसर दिया है जो इसको तेज और स्मूथ चलाता है और इस स्मार्टफोन में तगड़ी ग्राफिक के लिए सैमसंग ने इसमें Xclipse 940 GPU दिया है
Samsung Galaxy S24 FE Battery And Charging Details
दोस्तो सैमसंग ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के अंदर बेहद दमदार क्वालिटी की बैटरी लगाई है इसमें आपको 4700 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है इसकी बैटरी लिथियम पॉलिमर से बनी हुई है बात करे इसके चार्जिंग की तो इसके साथ आपको 25 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है इसके अलावा सैमसंग ने इसके साथ रिवर्स चार्जिंग और 15 वाल्ट का वायर लेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है इसका चार्जर इस बैटरी को 50 मिनट में 80% से अधिक चार्ज कर सकता है
Samsung Galaxy S24 FE Colour And Price
दोस्तो सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को भारत में 5 कलर्स ऑप्शन Blue, Graphite,Gray,Mint और Yellow में पेश किया है बात करे इसके कीमत की तो सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपए रखी है आप इस स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है
Conslusion
दोस्तो सैमसंग गैलेक्सी एस 24 FE स्मार्टफोन एक बहुत ही तगड़े कैमरा और लाजवाब डिजाइन वाला स्मार्टफोन है अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है हम उम्मीद करते है कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा