Samsung Galaxy A16 :- दोस्तो आज कल हर व्येक्ती ऐसा फोन खरीदने की इच्छा रखता है जो न सिर्फ कीमत में सस्ता हो बाली इस स्मार्टफोन में जबर्दस्त फिचर्स भी देखने को मिले इसी बात को नजर में रखते हुवे सैमसंग ने अपनी A सीरीज के अंदर एक शानदार स्मार्टफोन पेश किया है सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A16 रखा है यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए बनाया गया है जो कम बजट में दमदार फिचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो चलिए आपको इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारी देते है
Samsung Galaxy A16 Specification Details
दोस्तो सैमसंग का यह स्मार्टफोन बेजोड़ फिचर्स के साथ आता है सैमसंग ने इस स्मार्टफोन का बैक पैनल मैट फिनिश से बनाया है जो इसको एक आकर्षक स्मार्टफोन बनाता है सैमसंग ने इस ब्लूटूथ 5.3, 5G नेटवर्क के साथ उतारा है इस स्मार्टफोन का डाईमेंशन 77.9 x 164.4 x 7.9mm है सुरक्षा के लिए सैमसंग ने इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर लगाया है और इसमें आपको तगड़ा स्टोरेज और जबरदस्त फिचर्स मिलते है इसके बाकी फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
Category | Specifications |
---|---|
General | |
Thickness | 7.9 mm |
Weight | 192 g |
Fingerprint Sensor | Side Fingerprint Sensor |
Display | |
Size | 6.7 inch, Super AMOLED |
Resolution | 1080 x 2340 pixels |
Pixel Density | 385 ppi |
Brightness | 800 nits |
Refresh Rate | 90 Hz |
Notch Type | Water Drop Notch |
Camera | |
Rear Camera | 50 MP + 5 MP + 2 MP (Triple) |
Video Recording | 1080p @ 30 fps |
Front Camera | 13 MP |
Technical | |
Chipset | Mediatek Exynos 1330 |
Processor | 2.4 GHz, Octa Core |
RAM | 8 GB |
Inbuilt Memory | 128 GB |
Expandable Memory | Hybrid, up to 1.5 TB |
Connectivity | |
Network | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.3 |
WiFi | Yes |
NFC | Yes |
USB | USB-C v2.0 |
Battery | |
Capacity | 5000 mAh |
Fast Charging | 25W |
Extra | |
FM Radio | No |
3.5mm Jack | No |
Waterproof | Not Waterproof |
Samsung Galaxy A16 Display Details
दोस्तो सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के अंदर तगड़े यूजर एक्सपीरियंस के लिए इसमें वाटर ड्रॉप नोच में बड़ी डिस्प्ले दी है इस स्मार्टफोन की डिसप्ले का टाइप कलर पीएलएस एलसीडी है इसका साइज 6.7 इंच है इस बड़ी डिस्प्ले को तेजी और स्मुथली चलाने के लिए इसमें 90 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1080 x 2408 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया है सैमसंग ने इस डिसप्ले का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो ~98% रखा है इसके आपको 800 नीट्स की अधिकतम ब्राइटनेस भी मिलती हैं इस डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए सैमसंग ने इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है
Samsung Galaxy A16 Camera Details
दोस्तों सैमसंग में इस स्मार्टफोन के अंदर बेहद प्रभावशाली कैमरा लगाया है इसकी बैक साइड में सैमसंग ए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है इसमें 50 मेगापिक्सल,5 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल के तीन शानदार कैमरा सेंसर देखने को मिलते है जबकि इसके फ्रंट साइड में सैमसंग ने 13 मेगापिक्सल का शेल्फी कैमरा दिया है आपको इसके कैमरा में पोट्रेट, स्लो मोशन, जैसे लेटेस्ट फिचर्स मिल जाते है जिनसे आप कम लाइट में भी हाई क्वालिटी की विडियोज और फ़ोटो ग्राफी कर सकते है

Samsung Galaxy A16 Storage And Processor
दोस्तो अगर इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करे तो सैमसंग ने इसके बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है इसमें मेमरी कार्ड लगा कर 1 TB तक स्टोरेज को बड़ा सकते है और इस स्मार्टफोन में दमदार परफोर्मेंस के लिए ऑपरेशन सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित Samsung Exynos 1330 चिपसेट और 2.4 गिगा हार्ट्ज की CPU प्रोसेसर लगाया है जो इस स्मार्टफोन में हाई क्वालिटी की मल्टी टास्किंग और गेमिंग करने में मदद करता है
Samsung Galaxy A16 Battery And Charging Details
दोस्तो सैमसंग ने इस फोन को पूरे दिन तक चलाने के लिए इसमें लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी फिट करी है इस स्मार्टफोन की बैटरी का साइज 5000 mAh है जिससे लंबे समय तक गेम और सोशल मीडिया पर चेटिंग कर सकते है और बैटरी चार्ज कम होने पर इसको चार्ज करने के लिए सैमसंग ने इसके साथ 15 वाल्ट का फास्ट चार्जर दिया है जो सैमसंग के इस स्मार्टफोन के बैटरी को चंद मिनटों में 100% चार्ज कर सकता है
Samsung Galaxy A16 Colours And Price Details
सैमसंग गैलेक्सी A16 स्मार्टफोन 4 अलग अलग कलर्स Black Blue, Light Grey, Gold और Light Green में आता है और यह स्मार्टफोन एक कम क़ीमत वाला स्मार्टफोन है इसके बेस वेरिएंट की क़ीमत 18,999 रुपए और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 21,999 रुपए है आप इस स्मार्टफोन नजदीकी सैमसंग स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीद सकते है
Conclusion
दोस्तो यदि आप कम क़ीमत में अच्छी क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो सैमसंग के इस शानदार स्मार्टफोन को खरीद सकते है हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे इस लेख में इस स्मार्टफोन की दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी हमारे इस लेख को अपने परिवार जनों के साथ शेयर जरूर करे
यह भी पढ़ें :-