Poco X6 Pro : गेमिंग स्मार्टफोन का बादशाह है Poco का यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Poco X6 Pro :- हेल्लो दोस्तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां पोको ने लगातार अपने मिड रेंज सेगमेंट में प्रीमियम टेक्नोलॉजी और दमदार फिचर्स वाले स्मार्टफोन पेश करके सभी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है इसमें से एक स्मार्टफोन Poco X6 Pro भी है अगर आप बजट फ्रेंडली कीमत में एक परफेक्ट दमदार स्मार्टफोन की खोज कर रहे है तो पोको कंपनी का यह स्मार्टफोन आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता है आइए आपको इसके फिचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी देते है

Poco X6 Pro Design And Feature Details

दोस्तो कंपनी इस स्मार्टफोन के डिजाइन को बेहद मॉडल और खूबसूरत रखा है दोस्तो यह स्मार्टफोन मोटा है और इसका बैक पैनल बहु ही शानदार चमकीला है इसका डाईमेंशन 74.34 x 160.45 x 8.35mm है पोको ने इसकी डिस्प्ले पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है और आपको इसके 5G नेटवर्क सपोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है इसके अंदर आप दो नैनो सिम लगा सकते है आपको इसके और भी अधिक फिचर्स मिलते है जिनकी पूरी जानकारी हमने नाचे टेबल में दी है

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Build8.35 mm Thickness, 190 g Weight
Fingerprint SensorIn Display
Display Size6.67 inch OLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels, 446 ppi
Display FeaturesHDR10+, 1920Hz PWM Dimming
Peak Brightness1800 Nits
Touch Sampling Rate2160Hz Instantaneous, 480Hz Standard
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple, OIS
Video Recording4K @ 24 fps UHD
Front Camera16 MP
ChipsetMediatek Dimensity 8300 Ultra
Processor3.35 GHz Octa Core
RAM8 GB
Storage256 GB Inbuilt, No Memory Card Support
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
PortUSB-C
Extra FeaturesIR Blaster, No FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack
Battery5000 mAh
Charging67W Fast Charging, Reverse Charging
Water ResistanceNot Water Proof

Poco X6 Pro Display Details

दोस्तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में विडियो देखने और गेम खेलते समय स्मूथ अनुभव के लिए बहुत ही हाई क्वालिटी की डिस्प्ले लगाई है इसमें एमोलेड डिस्प्ले दी गई है इसकी स्क्रीन का साइज 6.67 इंच है जो एक बड़ी डिस्प्ले मानी जाती है इसकी डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए पोको ने इस पर करने गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है इस डिस्प्ले को स्मूथ बनाने के लिए इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1220 x 2712 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया है और इस डिस्प्ले को ब्राइट बनाने के लिए इसमें 1800 निटस की ब्राइटनेस मिलती है

Poco X6 Pro Camera Details

दोस्तों फोटोग्राफी लवर के लिए भी पोको का यह मिड रेंज स्मार्टफोन बहुत ही अच्छा साबित होता है आपको इसके अंदर आकर्षक और खूबसूरत शेल्फी लेने के लिए 16 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मिलता है और इसके बैक पैनल में तीन कमरे का सेटअप दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा + 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है फोटोज को प्रोफेशनल बनाने के लिए इसके कैमरा में प्रो मोड़,डुअल विडियो,टाइम लेप्स मोड जैसे अच्छे फिचर्स मिलते है

Poco X6 Pro Storage And Processor Details

दोस्तो पोको ने अपने इस स्मार्टफोन के अंदर 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ बहुत तगड़ा स्टोरेज दिया है बात करे इसके प्रोसेसर की तो आपको इस मिडरेंज स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 और Hyper OS पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट और 3.35 गीगा हर्ट्ज का प्रोसेसर दिया है आपको इसमें ग्राफिक कार्ड Mali G615 MC6 मिलता है जो पोको के इस स्मार्टफोन को दमदार और पावर फुल बना देता है

Poco X6 Pro Battery And Charging Details

दोस्तो आज कल के बिजी लाइफ स्टाइल में पोको के इस स्मार्टफोन की बड़ी बैटरी बेहद काम आती है इसमें पोको ने 5000 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी फिट करी है और यह स्मार्टफोन 67 वाल्ट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो इस जबरदस्त बैटरी को 40 मिनट के अंदर फुल चार्ज कर सकता है इसमें आपको रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है

Poco X6 Pro
Poco X6 Pro

Poco X6 Pro Colours And Price Details

दोस्तो पोको ने अपने इस जबरदस्त मिड रेंज स्मार्टफोन को तीन स्टाइलशी कलर्स White, Black और Mint में पेश किया है बात करे इसके कीमत की तो यह स्मार्टफोन आपको दो मॉडल्स में मिलता है इसके बेस वेरिएंट मॉडल की कीमत 21,999 रुपए है और 12जीबी + 512जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपए है आप इसे नजदीकी रिटेल स्टोर और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते है

Conclusion

दोस्तो अगर मिड रेंज बजट में एक ऐसा स्मार्टफोन। खरीदना चाहते है जो बेहतरीन कैमरा और आधुनिक फिचर्स से भरपूर हो तो आप पोको X6 प्रो को खरीद सकते है हम उम्मीद करते है कि आपको हमारे इस लेख के जरिए इस स्मार्टफोन की खूबियां पसंद आई होगी अगर आपको इस लेख में किसी भी प्रकार की गलती नजर आए तो हमें कमेंट करके अवश्य जानकारी दे .

यह भी पढे

Leave a Comment