OPPO Reno 12 Pro : 80 वाल्ट के फास्ट चार्जर और IP65 रेटिंग के साथ OPPO ने पेश किया किफ़ायती स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

OPPO Reno 12 Pro :- दोस्तो यदि आप एक एक स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हो जो सुपर फास्ट प्रदर्शन,तगड़े कैमरा के अलावा दिखने में भी स्टाइलिश हो तो आपके लिए ओप्पो कंपनी ने अपनी रेनो सीरीज के अंदर OPPO Reno 12 Pro पेश कर दिया है यह स्मार्टफोन बेहद प्रीमियम डिजाइन,तगड़े कैमरा, और शानदार प्रोसेसर के साथ आता है तो चलिए आपको इसमें स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी देते है

OPPO Reno 12 Pro Design And Feature Details

दोस्तों ओप्पो कंपनी का यह स्मार्टफोन बेहद स्टाइलिश और आकर्षक स्मार्टफोन है ओप्पो ने इस फोन को बेहद सलीम और हल्का रखा है इसका वजन केवल 186 ग्राम है और डाईमेंशन 74.8 x 161.4 x 7.6 mm है इस फोन में आपको जबरदस्त स्टोरेज के साथ 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी भी मिलती है ओपन इस फोन को धूल और पानी से सुरक्षा करने के लिए IP65 रेटिंग दी है इसमें अंदर आपको बहुत से AI फिचर्स मिल जाते है इसके बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v14
BuildThickness: 7.6 mm (Slim), 183 g (Light)
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Display6.7-inch AMOLED Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density394 ppi
Special Display Features2160Hz high frequency PWM dimming, ProXDR, 1200 Nits brightness
ProtectionCorning Gorilla Glass
Refresh Rate120 Hz (Display), 240 Hz (Touch Sampling)
Display StylePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 50 MP + 8 MP Triple Camera with OIS
Video Recording4K @ 60 fps UHD
Front Camera50 MP (Sony IMX890)
ProcessorMediatek Dimensity 7300, 2.5 GHz Octa Core
RAM12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM
Storage256 GB Inbuilt Memory
Memory ExpansionHybrid Memory Card Slot
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USBUSB-C v2.0
Extra FeaturesIR Blaster
Battery5000 mAh Battery, 80W Fast Charging, Reverse Charging
Lacking FeaturesNo FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack

OPPO Reno 12 Pro Display Details

दोस्तों अगर आपको गेम खेलने और विडियो देखने का बहुत ही ज्यादा शौक है तो आपको यह स्मार्टफोन खरीदना जरूर चाहिए क्योंकि इसमें आपको बहुत ही तगड़ी क्वालिटी की कलर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है इसकी डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है इस डिस्प्ले को स्मूथ और फास्ट रिस्पॉन्स के लिए ओप्पो ने इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 240 हर्ट्ज का टच सेंपलिंग रेट और 1080 x 2412 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया है इसकी डिस्प्ले के ऊपर ओप्पो ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की संरक्षा दी है

OPPO Reno 12 Pro Camera Details

दोस्तों ओप्पो कंपनी अपने सभी स्मार्टफोन के अंदर शानदार कैमरा देने के लिए जानी जाती है और इस स्मार्टफोन में भी हाई क्वालिटी का कैमरा मिल जाता है इसमें आपको लाजवाब सेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसमें वाइड एंगल का फिचर्स मिलता है और इसके बैक साइड में तीन कमरे का सेटअप दिया गया है जो 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के तीन कैमरा के साथ आता है इसके कैमरा में आपको AI फिचर्स के साथ पोट्रेट, पनोरमा जैसे और भी शानदार फिचर्स मिलते है जो आपकी तस्वीरों की क्वालिटी को तगड़ा कर देते है

OPPO Reno 12 Pro Storage And Processor Details

दोस्तों बात करें ओप्पो रेनो 12 प्रो स्माटफोन के स्टोरेज की तो ओप्पो कंपनी ने इस फोन के बेस वेरिएंट के अंदर 12जीबी रैम के साथ 12जीबी की एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम और 256 का स्टोरेज दिया है साथ ही आपको इसमें हाइब्रिड मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट मिलता है जिससे आप स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं गेमिंग और मल्टीटास्किंग करते समय इस फोन के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए ओप्पो ने इसमें एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया है और इसमें 2.5 गिगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर मिलता है

OPPO Reno 12 Pro
OPPO Reno 12 Pro

OPPO Reno 12 Pro Battery And Charging Details

दोस्तों ओप्पो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 12 प्रो के अंदर शानदार बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh की लिथियम पॉलीमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई है और इस बैटरी को फटाफट चार्ज करने के लिए इसके साथ 80 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है आपको इस स्मार्टफोन में रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिल जाती है जो इसे तगड़ा स्मार्टफोन बना देती है

OPPO Reno 12 Pro Colours And Price Details

दोस्तों ओप्पो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को दो स्टाइलिश कलर्स Sapce Brown, aur Sunset Gold में बनाया है बात करे इसके कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 33,938 रुपए और 12जीबी 512जीबी स्टोरेज की कीमत 37,199 रुपए है ऑफिस स्मार्टफोन को नजदीकी रिटेल स्टोर्स और अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं

Conclusion

तो आज के हमारे इसलिए के माध्यम से हमने ऊपर नेटवर्क स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी विस्तार से दि है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमें कमेंट करके अवश्य जानकारी दें

यह भी पढे

Leave a Comment