OPPO K13X 5G :- दोस्तो स्मार्टफोन बाजार के अंदर मिड रेंज बजट सेगमेंट में तगड़े फिचर्स वाला नया स्मार्टफोन पेश करने वाली है इस स्मार्टफोन का नाम OPPO K13X 5G है ओप्पो का यह स्मार्टफोन किफायती कीमत में अच्छा स्मार्टफोन लेने वालो के लिए एक बेहतरीन विकल्प होने वाला है क्योंकि ओप्पो इसमें शानदार फिचर्स के साथ तगड़ा कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन देने वाली है जो लोगों को खूब आकर्षित करने वाला है आइए आपको हम ओप्पो के इस शानदार अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी देते है
OPPO K13X 5G Design And Feature Details
दोस्तो ओप्पो का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन बहुत स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन के अंदर आने वाला है जिसको चलाने पर आपको बहुत ही प्रीमियम फिल होने वाला है ओप्पो अपने इस शानदार स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम रखने वाली है इस बेहतरीन स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ AI फिचर्स मिलने वाले है ओप्पो इस स्मार्टफोन को पानी और मिट्टी से बचाने के लिए IP65 रेटिंग की सुरक्षा देने वाली है और ओप्पो के इस स्मार्टफोन के बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दी है
Feature | Details |
---|---|
General | |
Android Version | v15 |
Build Quality | Good |
Fingerprint Sensor | Side-mounted |
Display | |
Screen Size | 6.7 inch, LCD Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels |
Pixel Density | 393 ppi |
Brightness | 2000 nits |
Modes | Eye Comfort Mode, User Scenario, Vivid (83% NTSC), Natural (71% NTSC) |
Refresh Rate | 120 Hz |
Touch Sampling Rate | 240 Hz |
Display Design | Punch Hole |
Camera | |
Rear Cameras | 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera |
Video Recording | 1080p @ 60 fps FHD |
Front Camera | 16 MP |
Sensor | GC32E2 |
Technical | |
Processor | Octa Core |
RAM | 6 GB |
Storage | 128 GB Inbuilt |
Expandable Memory | Hybrid Slot (upto 1 TB) |
Connectivity | |
Network | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.3 |
Wi-Fi | Yes |
USB | USB-C v2.0 |
Battery | |
Capacity | 5500 mAh |
Charging Speed | 65W Fast Charging |
Extras | |
FM Radio | Not Available |
OPPO K13X 5G Display Details
दोस्तो इसमें आपको बहुत ही प्रीमियम क्वालिटी में विडियो और गेमिंग का मजा लेने के लिए तगड़ी क्वालिटी की डिस्प्ले मिलने वाली है ओप्पो इस स्मार्टफोन में कलर LCD डिस्प्ले देने वाली है इस शानदार डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच होने वाला है यह शानदार डिस्प्ले पंच हॉल नोच में आने वाली है इस डिस्प्ले में ओप्पो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देने वाली है जिससे इस डिस्प्ले की स्क्रोलिंग बहुत ही स्मूथ और फास्ट हो जाती है
OPPO K13X 5G Camera Details
दोस्तो ओप्पो अपने इस बजट फ्रेंडली डिवाइस में तस्वीरें लेने के लिए तगड़ी क्वालिटी का कैमरा सेटअप मिलने वाला है ओप्पो इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है जो वाइड एंगल के साथ आने वाला है जिससे तगड़ी ग्रुप शेल्फी ले सकते है और इसके बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जो 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल + 2 मेगापिक्सल के डेप्थ कैमरा सेंसर के साथ आने वाला है आपको इसमें पोट्रेट, HDR, स्लो मोशन,जैसे प्रोफेशनल फिचर्स मिलने वाले है
OPPO K13X 5G Storage And Processor Details
दोस्तो बात करे ओप्पो के इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है इस स्मार्टफोन में आप मेमोरी कार्ड लगा कर 1TB तक स्टोरेज को बड़ा सकते है जिससे आप इसमें बहुत से तस्वीरें और वीडियो एकत्रित कर सकते है और इसके अंदर तेज प्रदर्शन के लिए ऑपरेशन सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 15 पर आधारित मिडिया टेक डाईमेंसिटी प्रोसेसर मिलने वाला है जो इस स्मार्टफोन के प्रदर्शन को बेहद स्मूथ और फास्ट कर देता है
OPPO K13X 5G Battery And Charging Details
दोस्तो ओप्पो अपने इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के अंदर लंबे बैटर बैकअप के लिए बहुत ही बड़ी बैटरी देने वाला है इसके अंदर 5500 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलने वाली है जिससे यह स्मार्टफोन बड़े ही आसानी से एक दिन तक चल सकता है और इस बड़ी बैटरी को कम टाइम के अंदर चार्ज करने के लिए इसके साथ 65 वाल्ट का चार्जर दिया जाने वाला है जो इसको 20 मिनट में चार्ज कर सकता है
OPPO K13X 5G Launch Date And Price Details
दोस्तो ओप्पो कंपनी ने अभी तक अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन की लॉन्च डेट तय नहीं करी है लेकिन कुछ खुफिया रिपोर्ट्स के अंदर दावा किया जा रहा है कि ओप्पो इस स्मार्टफोन को भारत के अंदर 29 जुलाई 2025 को पेश कर सकता है और यह स्मार्टफोन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में आने वाला है जिसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपए होने वाली है
Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख के माध्यम से हमने ओप्पो कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन ओप्पो K13X से जुड़ी जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है कि आपको इस फोन की जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके अवश्य जानकारी दे
यह भी पढे
- Lava Agni 3 : 128 GB स्टोरेज, 50 MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी वाला Lava का यह स्मार्टफोन OPPO और VIVO की वाट
- VIVO Y300 5G : 5000 mAh बैटरी, 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और डुयल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ VIVO कंपनी का तगड़ा स्मार्टफोन
- Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन मे मिलते है आपको iPhone से भी तगड़े फीचर्स, कीमत और फीचर्स जानकार उड़ जाएँगे होश
- VIVO V26 Pro 5G : 200 MP कैमरा और स्टाइलिश डिजाइन मे धमाल मचाने आ रहा है VIVO का नया स्मार्टफोन, 10 मिनट मे होगा चार्ज