One Plus Nord 2T : गरीबो के बजट मे फिट बैठता है One Plus का यह 50 MP कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

One Plus Nord 2T :- दोस्तो आज कल स्मार्टफोन बाजार में कम कीमत में बेहतरीन फिचर्स वाले बहुत से स्मार्टफोन मौजूद है इसलिए लोगो को नया स्मार्टफोन खरीदने कौनसा स्मार्टफोन खरीदे यह तय करने में बहुत परेशानी होती है इसलिए आज हम आपको ऐसे है दमदार फिचर्स वाले बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन की जानकारी देने वाले है जो बहुत ही आधुनिक फिचर्स के साथ आता है इस स्मार्टफोन का नाम One Plus Nord 2T है आइए आपको इस तगड़े स्मार्टफोन के फिचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी देते है

One Plus Nord 2T Design And Feature Details

दोस्तो वन प्लस नॉर्ड 2T बहुत ही प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है इसका बैक पैनल इसे बहुत ही प्रीमियम फिल देता है वन प्लस ने इस स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम रखा है इस स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर आपको फिंगर प्रिंट सेंसर देखने को मिल जाता है यह स्मार्टफोन ब्लू टूथ 5.2, हॉटस्पॉट, WiFi जैसे बहुत ही आधुनिक फिचर्स के साथ आता है इसके बाकी के फीचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है

FeatureDetails
General
Android Versionv12
Build QualityThickness: 8.2 mm (Average), Weight: 190 g (Average)
Additional FeaturesIn-Display Fingerprint Sensor
Display
Screen Size6.43 inch Fluid AMOLED (Small)
Resolution1080 x 2400 pixels (Average), 409 ppi (Good)
Refresh Rate90 Hz
ProtectionCorning Gorilla Glass 5
FeaturesHDR10+, sRGB, Display P3, Punch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera with OIS (Average)
Front Camera32 MP (Average)
Video Recording4K UHD
SensorIMX766
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 1300
Processor3 GHz Octa-Core (Fast)
RAM8 GB (Average)
Storage128 GB Inbuilt (Average), No Memory Card Support
Connectivity
Networks4G, 5G, VoLTE
Wireless FeaturesBluetooth v5.2, WiFi, NFC
PortsUSB-C v2.0
Battery
Capacity4500 mAh (Small)
Charging80W Warp Charging
Extras
AudioNo FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack
DurabilityNot Water Proof

One Plus Nord 2T Display Details

दोस्तों अब बात होती है इस फोन की डिस्प्ले की तो इसमें आपको प्रीमियम क्वालिटी की डिस्प्ले मिल जाती है वनप्लस ने इसमें कलर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी है जिसका साइज 6.43 इंच है इसमें आपको स्मूथ गेमिंग और वीडियो अनुभव को तगड़ा करने के लिए वन प्लस ने इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया है इस डिस्प्ले को वन प्लस ने कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी है आपको यह प्रीमियम डिस्प्ले पंच हॉल नोच में देखने को मिलती है

One Plus Nord 2T Camera Details

दोस्त वनप्लस नहीं फोन के अंदर बहुत ही कम कीमत के अंदर बेहतरीन क्वालिटी का कैमरा सेटअप दिया है इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे बहुत ही खूबसूरत शेल्फी ली जा सकती है और इसके बैक साइड में आपको तीन कैमरों का सेटअप मिलता है जो 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल + 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल के मोनो लेंस के साथ आता है इसमें फोटोज को बेहतरीन बनाने के लिए डुअल व्यू, डिजिटल जूम,पोट्रेट, जैसे बढ़िया फिचर्स दिए है

One Plus Nord 2T Storage And Processor Details

दोस्तों अब बात आती इस फोन की स्टोरेज की तो इसके अंदर आपको 8GB की रैम और 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और इसमें जबरदस्त प्रदर्शन और मल्टी टास्किंग के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 12 पर आधारित मिडिया टेक डाईमेंसिटी 1300 प्रोसेसर दिया गया है और इसके अंदर 3 गीगा हर्ट्ज का ऑक्टा कोर CPU प्रोसेसर मिलता है जो इस तगड़े स्मार्टफोन को बेहद स्मूथ कर देता है

One Plus Nord 2T Battery And Charging Details

दोस्तों वनप्लस में इस फोन को पूरे दिन तक चलने के लिए इसके अंदर जबरदस्त क्वालिटी की बैटर दी है आपको इसके अंदर 4500 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है जो बड़े ही आसानी एक 1 दिन तक चल सकती है जबकि इस बैटरी को फटा फट चार्ज करने के लिए वन प्लस ने इसके साथ 80 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला तगड़ा चार्जर दिया है जो इस बैटरी को 60 मिनट में 100% चार्ज कर सकता है

One Plus Nord 2T
One Plus Nord 2T

One Plus Nord 2T Colours And Price Details

दोस्तो यह स्मार्टफोन दो कलर्स Black और ब्ल्यू में डिजाइन किया है बात करे इसके कीमत की तो इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 29,990 रूपए है आप इस तगड़े स्मार्टफोन को नजदीकी रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते है

Conclusion

दोस्तो आज के इस शानदार आर्टिकल के जरिए हमने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन One Plus Nord 2T के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दर्शाई है अगर आप इस लेख में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके अवश्य जानकारी दे

यह भी पढे

Leave a Comment