One Plus 12 : ट्रिपल रियर कैमरा के साथ सस्ती कीमत में आता है One Plus का यह पावरफुल स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

One Plus 12 :- दोस्तो जबरदस्त कैमरा, शानदार डिस्प्ले, और पावर फुल प्रोसेसर के साथ भारत में वन प्लस का नया स्मार्टफोन उपलब्ध हो गया है वन प्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन का नाम One Plus 12 रखा है दोस्तो वन प्लस का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन जर्बदस्त फिचर्स से ग्राहकों के दिल जीत रहा है यदि आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो वन प्लस 12 को खरीद सकते है आइए आपको इसके फिचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी देते है

One Plus 12 Design And Feature Details

दोस्तों वनप्लस का यह स्मार्टफोन बहुत ही लग्जरी और आकर्षक डिजाइन में आता है इसका बैक पैनल बहुत ही प्रीमियम लुक देता है बात करे इसके वजन की तो इसका वजन 220 ग्राम है और डाईमेंशन 75.8 x 163.3 x 9.2mm है प्लस में इस फोन की डिस्प्ले पर बेहद तेज फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया है इस फोन को धूल और मिट्टी से बचाने के लिए वनप्लस ने इसमें IP65 रेटिंग की सुरक्षा दी है इसके बाकी के फीचर्स की जानकारी हमने विस्तार से नीचे टेबल में दर्शाइ है

FeatureDetails
GeneralAndroid v14, In-Display Fingerprint Sensor, Thickness: 9.2 mm (Thick), Weight: 220 g (Heavy)
Display6.82-inch LTPO AMOLED, 1440 x 3168 pixels, 510 PPI, 120Hz Refresh Rate, Curved Display, Always-on, 4500 nits Brightness, 2160Hz PWM, Corning Gorilla Glass Victus 2, Punch Hole Design
Rear Camera64MP + 50MP + 48MP (Triple), 8K@24fps Video Recording, Sony LYT-808 (50MP), OmniVision OV64B (64MP), Sony IMX581 (48MP)
Front Camera32MP, Average Quality
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3, 3.3GHz Octa Core
RAM & Storage12GB RAM, 256GB Inbuilt Memory, No Memory Card Support
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster
Battery5400mAh, 100W SUPERVOOC Charging, 50W AIRVOOC Wireless Charging, 10W Reverse Charging
ExtrasNo FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack

One Plus 12 Display Details

दोस्त वनप्लस का यह स्मार्टफोन एक लाजवाब डिवाइस है जो बहुत ही बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है इस स्मार्टफोन में वन प्लस ने 6.85 इंच की डिस्प्ले दी है यह एक कलर LTPO एमोलेड डिस्प्ले है इसमें हाई क्वालिटी की वीडियो और लाइव स्ट्रीमिंग के लिए वनप्लस ने 1440 x 3160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 130 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है यह डिस्प्ले कर्व्ड डिजाइन में दी गई है और इसके ऊपर सुरक्षा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की मिलती है

One Plus 12 Camera Details

दोस्तों वनप्लस 12 के अंदर आपको वीडियो और तस्वीरे लेने के लिए जानदार कैमरा मिलता है इसमें आपको अट्रैक्टिव सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है और इसके बेक साइड में वन प्लस ने तीन कैमरों का सेटअप दिया है जो 50 मेगापिक्सल + 64 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल के तीन लेंस के साथ आता है तस्वीरों की क्वालिटी बढ़ाने के लिए इसमें पोट्रेट,स्लो मोशन,नाइट मोड़ ,जैसे बढ़िया फिचर्स मिल जाते है इससे आप रात के अंधेरे में भी खुबसूरत तस्वीरें ले सकते है

One Plus 12 Storage And Processor Details

दोस्तों बात करें वनप्लस 12 स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो इस फोन के बेस वेरिएंट के अंदर वनप्लस ने 12gb रैम के साथ 256gb का इंटरनल स्टोरेज दिया है और इस फोन को तेज और स्मूथ बनाने के लिए वनप्लस ने इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 का प्रोसेसर दिया है और इसमें Adreno 750 ग्राफिक कार्ड के साथ 3.3 गीगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर मिलता है

One Plus 12
One Plus 12

One Plus 12 Battery And Charging Details

दोस्तों वनप्लस 12 स्मार्टफोन बैटरी के मामले में बहुत ही बढ़िया है इसमें आपको 5400 mAh की लिथियम पॉलीमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है और इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसके साथ 100 वोल्ट का सुपर वुक फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला फास्ट चार्ज दिया है इसके अलावा आपको इसमें 50 वाल्ट को वायर लेस और 10 वाल्ट की रिवर्स चार्जिंग को सुविधा भी मिलती है

One Plus 12 Colours And Price Details

वनप्लस ने इस फोन को दो कलर्स Silky Black और Flowy Emerald में पेश किया है बात करे इसके कीमत की तो इसके बेस मॉडल की कीमत 57,367 रुपए और 16जीबी + 512जीबी मॉडल की कीमत 67,988 रूपए है आप इस स्मार्टफोन को नजदीकी रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते है

Conclusion

दोस्तो आज के इस नए आर्टिकल के जरिए हमने वन प्लस 12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी दर्शाई हम आशा करते है कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा अगर आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे और अगर आपको इसमें किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके अवश्य जानकारी दे

यह भी पढ़े

Leave a Comment