Nothing Phone 2a :- हेल्लो दोस्तो आज कल बाजार में हर ब्रांड नए नए फिचर्स और डिजाइन के साथ तगड़े स्मार्टफोन पेश कर रहे है इसलिए आज कल लोगों को नया स्मार्टफोन चयन करते समय बेहद कठियाई होती है यदि आप त्योहारों के सीजन में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो नथिंग कंपनी के Nothing Phone 2a को खरीद सकते है यह स्मार्टफोन अपने ग्राहकों को एक नया अनुभव देता है यह स्मार्टफोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन और तगड़े कैमरा के साथ आता है आइए आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी जानकारी देते है
Nothing Phone 2a Specification
इस स्मार्टफोन की डिजाइन इसे एक अनोखा स्मार्टफोन बनाती है क्योंकि इस स्मार्टफोन का बैक पैनल ट्रांसपेरेंट डिजाइन में आता है जिससे आप इस स्मार्टफोन के अंदर की चीजें देख सकते है यह एक पतला और हल्का स्मार्टफोन है इसका डाई मेंशन 76.32 x 161.74 x 8.5mm है जबकि इसका वजन 190 ग्राम है कंपनी ने इसमें 5G नेटवर्क कनेक्शन के साथ ब्लुटूथ 5.3, वाई फाई 6 जैसे तगड़े फिचर्स दिए है इसमें फेश लॉक और इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है इस स्मार्टफोन के बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
Feature | Details |
---|---|
General | |
Android Version | Android v14 |
Thickness | 8.55 mm (Thick) |
Weight | 190 g (Average) |
In-display Fingerprint Sensor | Yes |
Display | |
Size | 6.7 inch, AMOLED |
Resolution | 1084 x 2412 pixels |
Pixel Density | 394 ppi (Average) |
Brightness | 1300 Nits Peak, 1100 Nits Outdoor, 700 Nits Typical |
Refresh Rate | 120 Hz, 240 Hz Touch Sampling Rate |
Protection | Corning Gorilla Glass 5 |
Extra Features | 2160Hz PWM, 5,000,000:1 Contrast, Always On Display |
Camera | |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP Dual Rear Camera with OIS |
Video Recording | 4K @ 30 fps UHD |
Front Camera | 32 MP |
Rear Camera Sensors | 50 MP Samsung GN9 (Main) + 50 MP ISOCELL JN1 (UW) |
Technical | |
Chipset | Mediatek Dimensity 7200 Pro |
Processor | 2.8 GHz, Octa Core |
RAM | 8 GB |
Inbuilt Memory | 128 GB |
Memory Card Support | Not Supported |
Connectivity | |
Network | 4G, 5G, VoLTE |
Bluetooth | v5.3 |
WiFi | Yes |
NFC | Yes |
USB | USB-C v2.0 |
Battery | |
Capacity | 5000 mAh |
Fast Charging | 45W |
Reverse Charging | 5W |
Extra | |
FM Radio | No |
3.5mm Headphone Jack | No |
Nothing Phone 2a Camera Details
अगर आप स्मार्टफोन से शानदार फोटोग्राफी और तगड़ी क्वालिटी की वीडियो बनाने के शौकीन है तो आपके लिए यह स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प होने वाला है इसमें आपको शेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है और इसके बैक पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जो 50 मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ आता है जिससे आप क्रिएटिव और बेहद क्लियर तस्वीरें क्लिक कर सकते है इसके कैमरा में मोशन फोटो, नाइट मोड़,अल्ट्रा XDR जैसे फिचर्स मिलते है
Nothing Phone 2a Display Details
दोस्तों नथिंग कंपनी ने इस स्मार्टफोन के अंदर बेहद ब्राइट और बड़ा डिस्प्ले दिया है ग्राहकों के बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए नथिंग ने इसमें पंच होल डिस्प्ले लगाई है यह डिस्प्ले कलर एमोलेड टाइप में आती है इस तगड़ी डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है नथिंग ने इसमें 1.07 बिलियन का कलर्स कॉम्बिनेशन दिया है इस डिस्प्ले में सब कुछ स्मूथ और क्लियर दिखाने के लिए नथिंग ने इसमें 1080 x 2412 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है इस डिस्प्ले को स्मूथली स्क्रॉल करने के लिए इसमें 240 हर्ट्ज का टच सेंपलिंग रेट मिलता है नथिंग ने इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी है
Nothing Phone 2a Storage And Processor Details
यदि बात करे नाथिंग फोन 2a स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 8जीबी रैम और 8जीबी की वर्चुयल रैम के साथ 128जीबी का तगड़ा इंटरनल स्टोरेज दिया है और इस स्मार्टफोन को तेज और स्मूथ बनाने के लिए नथिंग कंपनी ने इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 और नाथिंग OS 2.5 पर आधारित मिडिया टेक डाई मेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट और 2.8 गिगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर दिया है इसके अंदर Mali G610 MC 4 ग्राफिक कार्ड दिया गया है
Nothing Phone 2a Battery And Charging Details
दोस्तो अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लंबे समय तक चले तो आप नाथिंग फोन 2a को खरीद सकते है इसमें लिथियम पॉलिमर से बनी हुई 5000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई गई है और इस शानदार बैटरी को तेजी से 100% चार्ज करने के लिए आपने इसके साथ 45 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है इसके अलावा इसमें 5 वाल्ट का रिवर्स चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलता है
Nothing Phone 2a Colours And Price
दोस्तो भारतीय बाजार में नथिंग कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो कलर्स White और Black में उतारा है बात करे इस बेहतरीन स्मार्टफोन के कीमत की तो नथिंग कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 21,780 रुपए और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपए और 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,780 रुपए रखी है
Conclusion
दोस्तो नथिंग कंपनी का यह स्मार्टफोन एक यूनिक डिजाइन, शानदार कैमरा और तगड़े प्रदर्शन के साथ आता है यदि आप एक शानदार कैमरा और यूनिक डिजाइन वाला स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो नथिंग फोन 2a को खरीद सकते है हम उम्मीद करते है कि आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी हुई सभी जानकारी अच्छी लगी होगी
यह भी पढे
- One Plus Nord 4 : डुअल कैमरा के साथ आता है One Plus का किफायती स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy A16 : गरीबों के बजट में फीट बैठता है सैमसंग का यह शानदार स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy S24 FE : OPPO और VIVO की कमर तोड़ने आ गया सैमसंग का शानदार स्मार्टफोन
- Moto Edge 50 Ultra vs VIVO V40 Pro : जानिए दोनों में से कौनसा स्मार्टफोन है बेहतर
- VIVO V30E : IP64 रेटिंग के साथ मार्केट मे OPPO को धूल चटाने आ गया VIVO का तगड़ा 5G स्मार्थ्फोन