Moto G85 5G :- दोस्तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटरोला ने अपनी ग्राहकों को जरूरतों को समझते हुवे कम कीमत में अपनी G सीरीज के अंदर एक तगड़े फिचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है मोटरोला ने इस स्मार्टफोन को बहुत ही स्टाइलिश डिजाइन और प्रीमियम फिचर्स के साथ लॉन्च किया है यह स्मार्टफोन कम कीमत में तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है आइए आपको इसके फिचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी देते है
Moto G85 5G Design And Feature Details
दोस्तो मोटरोला ने इस स्मार्टफोन बेहद स्लिक और हल्की डिजाइन में तैयार किया है जिससे यह स्मार्टफोन बहुत से लोगों को आकर्षित कर रहा है मोटरोला ने इसका वजन 172 ग्राम और डाईमेंशन 73.06 x 161.91 x 7.59mm रखा है इस स्मार्टफोन को धूल और मिट्टी से बचाने के लिए मोटोरोला ने इसमें IP52 रेटिंग की सुरक्षा दी है इसमें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ डॉल्बी एटमॉस डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, फेश लॉन्च और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है इसके बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है
Specification | Details |
---|---|
General | |
Android Version | Android v14 |
Build Quality | Slim (7.59 mm), Light (172 g), In-Display Fingerprint Sensor |
Display | |
Size | 6.67 inch pOLED Screen |
Resolution | 1080 x 2400 pixels, 393 ppi |
Features | SGS Low Blue Light, SGS Low Motion Blur, 100% DCI P3, 1600 Nits |
Protection | Corning Gorilla Glass 5 |
Refresh Rate | 120 Hz, 360 Hz Touch Sampling Rate |
Style | Punch Hole Display |
Camera | |
Rear Camera | 50 MP + 8 MP Dual Cameras with OIS |
Front Camera | 32 MP (Sony LYT600) |
Video Recording | 1080p @ 30 fps FHD |
Technical | |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6s Gen3 (2.3 GHz Octa Core) |
RAM | 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM |
Internal Storage | 128 GB |
Expandable Memory | Not Supported |
Connectivity | |
Network Support | 4G, 5G, VoLTE |
Wireless Features | Bluetooth v5.1, WiFi |
USB | USB-C v2.0 |
Battery | |
Capacity | 5000 mAh |
Charging | 33W TurboPower Charging |
Extra | |
Radio | No FM Radio |
Audio Jack | No 3.5mm Headphone Jack |
Water Resistance | Not Water Proof |
Moto G85 5G Display Details
दोस्तो अब आपको इस शानदार स्मार्टफोन के डिस्प्ले की जानकारी देते है इसमें मोटोरोला ने गेम खेलने और विडियो देखने के लिए कलर pOLEd डिस्प्ले दी है इस डिस्प्ले को स्मूथ और फास्ट बनाने के लिए मोटोरोला ने इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1080 x 2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया है यह डिस्प्ले पंच हॉल नोच में आती है आपको इसकी डिस्प्ले पर फिंगर प्रिंट सेंसर मिलता है मोटरोला ने इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा प्रदान करी है
Moto G85 5G Camera Details
दोस्तो इस स्मार्टफोन का कैमरा बहुत ही शानदार है इसलिए आप इससे शानदार फोटोग्राफी कर सकते है इसमें आपको शेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है इसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है और इसके बैक साइड में डुअल कैमरा सेटअप फिट किया गया है जो 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल के दो कैमरों के साथ आता है इसमें Sony LYT 600 कैमरा लेंस मिलते है इसके आपको जबरदस्त फिचर्स भी मिलते है जिनसे आप नाइड और डे लाइट दोनों में जबरदस्त पिक्चर ले सकते है
Moto G85 5G Storage And Processor Details
दोस्तो अब बात आती है इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो इसमें आपको 8जीबी की रैम के साथ 8जीबी की वर्चुअल एक्स्ट्रा रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है और इसके अंदर मोटोरोला ने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6s जेन 3 प्रोसेसर दिया है इसके अलावा इस डिवाइस में 2.3 गीगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर और क्वालकॉम Adreno 619 GPU मिलता है
Moto G85 5G Battery And Charging Details
दोस्तो आपको इस स्मार्टफोन में बहुत ही तगड़ा लंबा बैटरी बैकअप देखने को मिलता है यह स्मार्टफोन 5000 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है जो आसानी से 10 घंटो तक चल सकती है और इसको चार्ज करने के लिए मोटोरोला ने इसके साथ 33 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला फास्ट चार्जर दिया है जो इस शानदार बैटरी को कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज कर सकता है
Moto G85 5G Colours And Price Details
दोस्तो मोटरोला ने इस स्मार्टफोन को तीन शानदार कलर्स Cobalt Blue,Olive Green, और Urban Grey में डिजाइन किया है बात करे इसके कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए और 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट की 19,999 रूपए है आप इस अपनी नजदीकी रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन से खरीद सकते हैं
Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख के जरिए हमने मोटरोला के तगड़े स्मार्टफोन मोटा जी 85 5G के फिचर्स और कीमत की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमें कमेंट करके अवश्य जानकारी दे
यह भी पढे
- VIVO T3X : सस्ती कीमत मे VIVO ने लॉन्च किया 50 MP कैमरे वाला प्रीमियम स्मार्टफोन
- VIVO S20 : One Plus और OPPO को नानी याद दिलाने आ रहा है VIVO का यह प्रीमियम स्मार्टफोन
- IQOO Neo 10 : 64 MP कैमरा के साथ iPhone का बैंड बजाने आ रहा है यह धमाके दार स्मार्टफोन
- Realme GT 7 Pro : बजट रेंज मे भारतीय मार्केट के अंदर धमाल मचाने आ रहा है Realme का शानदार स्मार्टफोन