Moto Edge 50 Ultra vs VIVO V40 Pro :- स्मार्टफोन बाजार में मोटोरोला और विवो कंपनी लगातार बहुत से आधुनिक फिचर्स वाले तगड़े स्मार्टफोन पेश कर रही है मोटरोला ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार स्मार्टफोन Moto Edge 50 Ultra पेश किया है और विवो ने VIVO V40 Pro लॉन्च किया है दोनो ही स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा और तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ आते है अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है तो इन दोनो स्मार्टफोन की तुलना आपके लिए बेहद मदद गार साबित हो सकती है जिससे आप इनमे से एक स्मार्टफोन खरीद सकते है
Moto Edge 50 Ultra vs VIVO V40 Pro Camera
मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बेक कैमरा के रूप में शानदार क्वालिटी का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 64 मेगापिक्सल +50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरा सेंसर मिलते है जिनसे डिम लाइट में भी तगड़ी तस्वीरे ली जा सकती है और इसके अंदर फ्रंट कैमरा के रूप में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है मोटरोला ने इसमें शेल्फी स्टीक सपोर्ट, शेल्फी विडियो मिरर,टाइम लेप्स जैसे शानदार फिचर्स मिलते है
और दूसरी तरफ विवो वि 40 प्रो के अंदर तस्वीरे लेने के लिए बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है इसमें 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मिलता है इस स्मार्टफोन में विवो ने 50 मेगापिक्सल का शेल्फी कैमरा फिट किया है इसके कैमरा में zeiss स्टाइल पोट्रेट,zeiss टेलीफोटो,मैक्रो मूवी, जैसे शानदार फिचर्स मिलते है
Moto Edge 50 Ultra vs VIVO V40 Pro Display
मोटो एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में डिस्प्ले पंच होल नोच में आती है यह एक कलर POLED डिस्प्ले है इस डिसप्ले का साइज 6.7 इंच है इसमें मोटोरोला ने 1 बिलियन का कलर्स कॉम्बिनेशन दिया है इसके अंदर मोटोरोला ने 144 हार्ट्स के रिफ्रेश रेट के साथ 1220 x 2712 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 446 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी दी है इसमें 2800 नीट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है मोटोरोला ने इस डिस्प्ले पर 3D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया है
जबकि विवो वी 40 प्रो स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले मिलती है इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है इसकी डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है और इसके अंदर 1 बिलियन का कलर्स कॉम्बिनेशन दिया गया है विवो ने इस डिस्प्ले के यूजर एक्सपोसियंस को शानदार करने के लिए 1260 x 2800 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हार्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है इसमें 4500 नीट्स की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलता है
Moto Edge 50 Ultra vs VIVO V40 Pro Design And Processor
दोस्तो अब हम आपको मोटो एंड 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन के डिजाइन की जानकारी देते है यह एक हल्का और पतला स्मार्टफोन है जो बहुत ही स्टाइलिश दिखता है इस स्मार्टफोन का वजन 197 ग्राम है और इसका डाईमेंशन 72.38 x 161.09 x 8.59mm है और इस स्मार्टफोन में मोटरोला ने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8s जेन 3 चिपसेट और 3 गीगा हार्ट्ज का ऑक्टा कोर CPU प्रोसेसर दिया है
दूसरी तरफ विवो वी 40 प्रो का डिजाइन भी बहुत शानदार है इस स्मार्टफोन का वजन 192 ग्राम है और इसका डाईमेंशन 75.1 x 164.36 x 7.58mm है इस स्मार्टफोन को स्मुथली चलाने के लिए विवो ने इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट और 3.35 गीगा हार्टज का ऑक्टा कोर CPU प्रोसेसर लगाया है जिससे इस स्मार्टफोन का प्रदर्शन बेहद तेज और स्मूथ हो जाता है
Moto Edge 50 Ultra vs VIVO V40 Pro Battery And Charger
दोस्तों अब हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर की जानकारी देते हैं मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन 4500 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है इसके साथ मोटोरोला ने 125 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50 वाल्ट का वायर लेस चार्जिंग और 10 वाल्ट का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया है जबकि विवो वी 40 प्रो स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी गई है इसमें 5500 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है यह बैटरी लिथियम पॉलिमर की बनी हुई है इसके साथ आपको 80 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है
Conclusion
दोस्तो आज के हमारे इस नए आर्टिकल में हमने मोटरोला एज 50 अल्ट्रा और विवो वी 40 प्रो स्मार्टफोन के तुलना की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा यदि आपको यह लेख अच्छा लगा है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे
यह भी पढ़े
- One Plus Nord 4 : डुअल कैमरा के साथ आता है One Plus का किफायती स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy S24 FE : OPPO और VIVO की कमर तोड़ने आ गया सैमसंग का शानदार स्मार्टफोन
- Samsung Galaxy Z Fold 6 : One Plus की बोलती बन करने आ गया Samsung का तगड़ा फोल्देबल स्मार्टफोन
- VIVO V40E : OPPO को धूल चटाने आ गया VIVO कंपनी का बजट फ्रेंडली कीमत मे तगड़ा स्मार्टफोन