Moto Edge 50 Pro : बजट फ्रेंडली कीमत मे शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ आया Motorola का लगजरी स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Moto Edge 50 Pro :- दोस्तो स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर तहलका मचाते हुवे मोटोरोला कंपनी ने अपनी Edge सीरीज के अंदर एक और पावर स्मार्टफोन लॉन्च किया है इस तगड़े स्मार्टफोन का नाम Moto Edge 50 Pro है दोस्तो मोटरोला का यह स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली कीमत में आता है जो अपनी शानदार डिजाइन और आधुनिक फिचर्स से सभी ग्राहकों का दिल जीत रहा है अगर आप मोटरोला कंपनी के स्मार्टफोन पसंद करते है और एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते है तो मोटो एज 50 प्रो को खरीद सकते है आइए आपको इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी देते है

Moto Edge 50 Pro Design And Feature Details

दोस्तो मोटरोला ने अपने इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन के अंदर तैयार किया है इसका स्टाइलिश बैक पैनल लोगो को खूब आकर्षित कर रहा है इसका वजन 186 ग्राम और डाईमेंशन 72.4 x 161.23 x 8.19mm है मोटरोला ने इसमें तगड़ी स्टोरेज के साथ धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 रेटिंग की सुरक्षा दी है इस बेहतरीन स्मार्टफोन के बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है

FeatureDetails
General
Android Versionv14
Build QualityGood
Thickness8.19 mm (Average)
Weight186 g (Average)
Fingerprint SensorIn Display
Display
Screen Size6.7 inch, OLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels (Good)
Pixel Density451 ppi (Good)
BrightnessPeak 2000 nits, Dolby Vision, HDR10+, DCI-P3 color space, Pantone Validated
Refresh Rate144 Hz, Touch Sampling Rate: 360 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 13 MP + 10 MP Triple Camera with OIS (Average)
Video Recording4K @ 30fps (UHD)
Front Camera50 MP (Average)
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen3
Processor2.63 GHz Octa Core (Average)
RAM8 GB (Average)
Storage256 GB Inbuilt, No Memory Card Support
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Wireless ConnectivityBluetooth v5.4, WiFi, NFC
PortUSB-C v3.1
Battery
Capacity4500 mAh (Small)
Charging68W Fast Charging, 50W Wireless Charging, 10W Reverse Wireless Charging
Extras
FM RadioNot Supported
Headphone JackNo 3.5mm Jack

Moto Edge 50 Pro Display Details

दोस्तो इस स्मार्टफोन में आपको हाई क्वालिटी की कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाती है यह डिस्प्ले कलर OlED टाइप में आती है इस तगड़ी डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच है मोटरोला ने इसमें पंच होल नोच दी है तगड़े विजुअल और स्मूथ अनुभव के लिए इस डिस्प्ले में 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1220 x 2712 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया है साथ ही इस डिस्प्ले में 2000 निटस की अधिकतम ब्राइटनेस मिलती है

Moto Edge 50 Pro Camera Details

दोस्तो अगर आप बजट फ्रेंडली कीमत में तगड़ी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए खरीदना चाहते है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है क्योंकि इसके बैक पैनल में आपको तीन कैमरों का सेटअप मिलता है जो 50 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 10 मेगापिक्सल के तीन कैमरा के साथ आता है इसके बैक कैमरा में 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है इसमें आपको बेहतरीन शेल्फी लेने के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप सुंदर शेल्फी क्लिक कर सकते है

Moto Edge 50 Pro Storage And Processor Details

दोस्तो बात करे इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो इसके बेस वेरिएंट में 8जीबी की रैम के साथ 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिससे बहुत से तस्वीरें एकत्रित कर सकते है और इस स्मार्टफोन में स्मूथ और फास्ट प्रदर्शन के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 का प्रोसेसर मिलता है इसलिए आप इस स्मार्टफोन के अंदर हाई क्वालिटी की गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हेवी एडिटिंग कर सकते है

Moto Edge 50 Pro Battery And Charging Details

दोस्तो मोटरोला ने अपने इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को लंबे बैटरी बैकअप के लिए इसमें 4500 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी मिल जाती है जो 100% चार्ज होने के बाद आसानी से एक दिन तक चल जाती है और इस बेहतरीन बैटरी को तेजी से चार्ज करने के इसके साथ 68 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला फास्ट चार्जर मिलता है और इस स्मार्टफोन के साथ आपको 50 वाल्ट की वायरलेस,रिवर्स चार्जिंग और 10 वाल्ट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है

Moto Edge 50 Pro
Moto Edge 50 Pro

Moto Edge 50 Pro Colours And Price Details

दोस्तो मोटरोला ने अपने इस बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन को तीन कलर्स Luxe Lavender, Moonlight Pearl, और Black Beauty में डिजाइन किया है अब बात करे इस स्मार्टफोन के कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपए और 12जीबी + 256जीबी स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपए है आप इस बेहतरीन स्मार्टफोन को नजदीकी रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट वह एमेजॉन से खरीद सकते है

Conclusion

दोस्तो आज के इस नए आर्टिकल के जरिए हमने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन मोटो एज 50 प्रो के डिजाइन, कैमरा,डिस्प्ले और दूसरे फिचर्स के साथ कीमत की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करतें है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमें कमेंट करके अवश्य जानकारी दे

यह भी पढे

Leave a Comment