Lava Yuva 4 : 6.56 इंच की तगड़ी डिस्प्ले के साथ आया lava का पावर फुल स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Lava Yuva 4 :- दोस्तो भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा बहुत ही जल्द अपने ग्राहकों के लिए एक और बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश करने वाला है इस स्मार्टफोन का नाम Lava Yuva 4 है लावा का यह स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत में पेश होने वाला है और इसके अंदर शानदार फिचर्स, स्टाइलिश डिजाइन के साथ तगड़ा कैमरा मिलने वाला है इसलिए लावा का यह स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने वाला है आइए आपको इस तगड़े स्मार्टफोन के फिचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार में देते है

Lava Yuva 4 Design And Feature Details

दोस्तो अपने इस शानदार स्मार्टफोन को बहुत हल्का और पतली डिजाइन में बनाने वाला है जिससे यह स्मार्टफोन बहुत ही स्टाइलिश लगने वाला है इसका वजन 200 ग्राम और डाईमेंशन 76 x 164.2 x 8.45 mm होने वाला है इसमें लावा साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर, 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी और डुअल सिम का सपोर्ट देने वाली है साथ ही इसमें ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग का फिचर्स भी मिलने वाला है इसके बाकी के फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल में दर्शाई है

FeatureDetails
General
Android VersionAndroid v14
Build QualityGood
Thickness8.45 mm (Average)
Weight200 g (Heavy)
Fingerprint SensorSide-mounted
Display
Screen Size6.56 inch, IPS Screen
Resolution1600 × 720 pixels (Average)
Pixel Density267 ppi (Poor)
Refresh Rate90 Hz
Display TypePunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP Dual Camera (Average)
Front Camera8 MP (Average)
Technical
ChipsetUnisoc T606
Processor1.6 GHz, Octa Core (Slow)
RAM4 GB + 4 GB Virtual RAM (Average)
Storage128 GB (Large)
Memory ExpansionDedicated Slot (up to 1 TB)
Connectivity
Network4G, VoLTE
Bluetoothv5.0
Wi-FiYes
USBType-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh (Average)
Charging Speed10W Fast Charging
Extra Features
Water ResistanceNot Waterproof

Lava Yuva 4 Display Details

दोस्तो लावा के सस्ते स्मार्टफोन में प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे क्वालिटी वाली डिस्प्ले मिलने वाली है इसमें कलर IPS डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका साइज 6.56 इंच होने वाला है यह डिस्प्ले पंच हॉल नोच के अंदर आने वाली है और इस डिस्प्ले को बहुत ही स्मूथ और फास्ट बनाने के लिए लावा इसमें 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन देने वाली है इसकी डिस्प्ले पीपीआई 267 होने वाली है

Lava Yuva 4 Camera Details

लावा के इस स्मार्टफोन के अंदर खूबसूरत पलो को कैद करने के लिए लाजवाब क्वालिटी का कैमरा मिलने वाला है इसमें तगड़ी शेल्फी लेने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है और दूसरी तरफ इसके बैक साइड में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलने वाला है इसमें लावा ऑटो फोकस का फिचर्स देने वाली है इसमें तस्वीरों को प्रोफेशनल टच देने के लिए पोट्रेट,स्लो मोशन, टाइम लेप्स जैसे बढ़िया फिचर्स मिलने वाले है

Lava Yuva 4 Storage And Processor Details

दोस्तो लावा ने अभी इस स्मार्टफोन के स्टोरेज से जुड़ी जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि लावा इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 4जीबी की एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज देने वाली है इस मेमोरी कार्ड लगाने का स्लॉट भी मिलने वाला है जिससे 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है और इसके अंदर ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ Unisoc T606 प्रोसेसर मिलने वाला है जिससे बढ़िया मल्टी टास्किंग की जा सकती है

Lava Yuva 4 Battery And Charging Details

दोस्तो लावा अपने इस आने वाले स्मार्टफोन में लंबी बैटरी बैकअप के लिए इसमें जोरदार बैटरी फिट करने वाला है यह स्मार्टफोन 5000 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ आने वाला है जबकि इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए लावा इस स्मार्टफोन के साथ 10 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाली है यह बैटरी आसानी से पूरे दिन तक चल सकती है लावा इसमें रिवर्स चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने वाला है

Lava Yuva 4 lauch Date And Price Details

दोस्तो अभी तक लावा ने अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख को घोषणा नहीं करी है है लेकिन उम्मीद लगाया जा रही है कि लावा अपने इस बढ़िया फिचर्स वाले स्मार्टफोन को भारत के अंदर 4 जनवरी 2024 को पेश कर सकता है और यह स्मार्टफोन अलग अलग स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है जिसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपए हो सकती है यह स्मार्टफोन दो कलर्स Black और White में उपलब्ध होने वाला है

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy S23 Ultra : 256GB स्टोरेज और IP68 रेटिंग के साथ आता है Samsung का तगड़े कैमरे वाला स्मार्टफोन

Leave a Comment