Lava Blaze Duo 5G : दो डिस्प्ले और तगड़े फीचर्स के साथ मार्केट मे धमाल मचाने आया Lava का प्रीमियम स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Lava Blaze Duo 5G :- दोस्तों भारतीय स्मार्टफोन बाजार के अंदर धमाल मचाने के लिए लावा कंपनी ने एक धमाके दार स्मार्टफोन पेश किया है लावा ने इस स्मार्टफोन का नाम Lava Blaze Duo 5G रखा है यह स्मार्टफोन अपने अनोखे फिचर्स और तगड़ी डिजाइन से खूब चर्चा में बना हुआ है इसमें आपको डुअल डिस्प्ले के साथ बहुत ही शानदार कैमरा देखने को मिलता है अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो लावा के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को खरीद सकते है आइए आपको इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी देते है

Lava Blaze Duo 5G Design And Feature Details

दोस्तो यह स्मार्टफोन बहुत ही यूनिक डिजाइन में आता है क्योंकि इसमें आपको डुअल डिस्प्ले देखने को मिलती है जो दिखने में बहुत खूबसूरत और अट्रेक्टिव नजर आती है लावा ने इस स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम और डाईमेंशन 73.85 x 162.4 x 8.45mm रखा है बात करे इसके फिचर्स की तो इसमें 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ डुअल सिम लगाने का विकल्प मिलता है लावा ने इसमें IP64 रेटिंग की सुरक्षा दी है इसमें आपको और भी बेहतरीन फिचर्स मिलते है जिनकी जानकारी हमने नीचे विस्तार से टेबल में दर्शाई है

FeatureSpecification
General
Android Versionv14
Build QualityGood
Thickness8.45 mm (Average)
Weight186 g (Light)
Fingerprint SensorIn-Display
Display
Screen Size6.67 inch AMOLED
Resolution1080 x 2400 pixels
Pixel Density394 ppi
Display FeaturesDual Display, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole
Camera
Rear Camera64 MP + 2 MP Dual Camera
Front Camera16 MP
Video Recording1080p FHD
Additional FeaturesSony Sensor
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 7025
Processor2.5 GHz, Octa-Core
RAM6 GB + 6 GB Virtual RAM
Internal Storage128 GB
Memory ExpansionNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Bluetoothv5.2
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5000 mAh
Charging33W Fast Charging
Extras
FM RadioNo
Headphone JackNo (3.5mm Not Supported)
Water ResistanceNot Waterproof

Lava Blaze Duo 5G Camera Details

लावा ने इस स्मार्टफोन को फोटोग्राफी के मामले में बेहतरीन बनाया है यह स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है इसके फ्रंट कैमरा से 1080 पिक्सल पर विडियो रिकॉर्ड कर सकते है और इसके बैक साइड में डुअल कैमरों का सेटअप मिलता है जिसमें 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने के लिए इसमें टाइम लेप्स, स्लो मोशन,डुअल व्यू,पोट्रेट,जैसे तगड़े फिचर्स मिलते है

Lava Blaze Duo 5G Display Details

दोस्तो लावा ने अपने इस स्मार्टफोन के अंदर गेमिंग और वीडियो देखने के लिए कलर एमोलेड डिस्प्ले दी है इसमें 6.67 इंच की शानदार डिस्प्ले मिलती है लावा ने इस डिस्प्ले को पंच होल नोच में डिजाइन किया है इस डिस्प्ले को स्मूथ और फास्ट बनाने के लिए इसमें 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है और इसके बैक साइड में 1.58 इंच की डुअल डिसप्ले मिलती है इसमें 228 x 460 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है

Lava Blaze Duo 5G Storage And Processor Details

दोस्तो लावा ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 6जीबी की रैम के साथ 6जीबी की एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम और 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया है और साथ ही इस स्मार्टफोन को तेज और स्मूथ बनाने के लिए इसमें ऑपरेशन सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ मिडिया टेक डाईमेंसिटी 7025 प्रोसेसर दिया है और इसके साथ लावा ने इसमें 2 गिगा हर्ट्ज का ऑक्टा कोर CPU प्रोसेसर और IMG BXM ग्राफिक कार्ड मिलता है

Lava Blaze Duo 5g
Lava Blaze Duo 5g

Lava Blaze Duo 5G Battery And Charging Details

दोस्तो लावा ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में 5000 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी के साथ लॉन्च किया है यह बैटरी इतनी शानदार है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद आसानी से आप इसको 24 घंटो तक चला सकते है और इस तगड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए लावा ने इसके साथ 33 वाल्ट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर दिया है

Lava Blaze Duo 5G Price Details

दोस्तो लावा का दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है इसके बेस वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपए है यह स्मार्टफोन आसानी से नजदीकी रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और एमेजॉन पर उपलब्ध हो जाता है यह स्मार्टफोन दो कलर्स Celestial Blue और Artic White में आता है

Conclusion

दोस्तो आज के इस नए लेख के जरिए हमने लावा के लेटेस्ट स्मार्टफोन लावा ब्लेज ड्यू 5Gके स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस लेख को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे

यह भी पढे

Leave a Comment