IQOO 13 :- दोस्तो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर धमाका करने के लिए आईक्यू कंपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाने वाला है इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का नाम IQOO 13 है इसे हाल ही में चीन के अंदर पेश किया गया है भारत में यह स्मार्टफोन नवंबर 2024 में पेश हो सकता है तो आइए आपको इस पावर स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत की पूरी जानकारी देते है
IQOO 13 Specification Details
दोस्तो आईंक्यू का यह प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन बेहद स्टाइलिश लुकिंग और प्रीमियम डिजाइन में आने वाला है आइक्यू इसका वजन केवल 207 ग्राम और डाईमेंशन 76.7 x 163.4 x 8mm रखने वाली है इसमें फेश लॉक की सुविधा के साथ डिस्प्ले पर फिंगर प्रिंट सेंसर मिलने वाला है इस स्मार्टफोन में आईक्यू IP68 रेटिंग का डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट देने वाली है आपको इस स्मार्टफोन में दो नैनो सिम लगाने की सुविधा मिलने वाली है इस स्मार्टफोन के बाकी के तगड़ी फिचर्स की जानकारी हमने नीचे टेबल के जरिए दर्शाई है
Category | Specifications |
---|---|
Price Range | ₹40,000 to ₹50,000 |
OS | Android v15 |
Build | Thickness: 8 mm (Slim), Weight: 207 g (Heavy) |
Biometrics | In-Display Fingerprint Sensor |
Display | 6.82-inch LTPO AMOLED, 1440 x 3168 pixels, 510 ppi, HDR10+, P3 Color Gamut, 1800nits Brightness, Contrast Ratio: 8000000:1, 144 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display |
Rear Camera | 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Camera with OIS, 8K @ 30 fps UHD Video Recording (Average) |
Front Camera | 32 MP (Average), Sony IMS921 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Elite, 4.32 GHz, Octa Core (Fast) |
RAM | 12 GB (Average) |
Storage | 256 GB (Average), No Memory Card Support |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster |
Battery | 6150 mAh (Large), 120W Fast Charging |
Extras | No FM Radio, No 3.5mm Headphone Jack |
IQOO 13 Display Details
दोस्तो यह स्मार्टफोन बहुत ही बड़ी और आधुनिक फिचर्स वाली डिस्प्ले के साथ आने वाला है इसमें आपको शानदार गेम खेलने और विडियो देखने के दौरान शानदार विजुअल्स का अनुभव मिलने वाला है इसकी डिस्प्ले एमोलेड टाइप में आने वाली है इस तगड़ी डिसप्ले का साइज 6.85 इंच होने वाला है आपको इस डिस्प्ले में 1800 निटस की शानदार ब्राइटनेश मिलने वाली है और इसको स्मूथ बनाने के लिए इसमें 1440 x 3168 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है यह दमदार डिस्प्ले पंच हॉल नोच में आने वाली है
IQOO 13 Camera Details
दोस्तों आईक्यू कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के अंदर शानदार सेल्फी लेने और बेहतरीन ग्रुप फोटोस लेने के लिए बहुत ही अत्याधुनिक कैमरा देने वाली है इसके बैक साइड माई तगड़ी तीन कैमरों का सेटअप मिलने वाला है इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल + 50 मेगापिक्सल का टेली फोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कमरा मिलने वाले है बढ़िया शेल्फी लेने के लिए इसके अंदर 32 मेगापिक्सल का शेल्फी कैमरा दिया जाने वाला है आपकी फोटो को निखारने के लिए इसमें पोट्रेट,HDR, पनोरमा जैसे फिचर्स मिल सकते है
IQOO 13 Storage And Processor Details
दोस्तो स्टोरेज के मामले में भी यह स्मार्टफोन अभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने वाला है क्योंकि इसकी बेस पीरियड में आपको 12जीबी रैम और 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है और इसके फास्ट प्रदर्शन और जबरदस्त मल्टी टास्किंग के लिए इसमें एंड्रॉयड वर्जन 15 OriginOS 5 पर बेस्ड क्वालोकॉम स्नैपड्रेगन 8 इलाइट प्रोसेसर और 4.32 गीगा हर्ट्ज का ऑक्टा कोर CPU मिलने वाला है इसमें आपको दमदार ग्राफिक के लिए Adreno 830 ग्राफिक कार्ड मिलने वाला है
IQOO 13 Battery And Charging Details
दोस्तो आईक्यू 13 स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ का भी खास ध्यान रखा गया है क्योंकि इसमें आपको दमदार बैटर बैक अप के लिए 6150 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलने वाली है जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद आसानी से आपके पूरे काम निकल सकती है इसको चार्ज करने के लिए इसके साथ 120 वाल्ट का फास्ट चार्जर मिलने वाला है जो इस बड़ी बैटरी को फटा फट 100% चार्ज कर देता है
IQOO 13 Price And Colours Details
दोस्तो इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत को लेकर आइक्यू ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में अपने इस प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत 47,299 रूपयो से शुरू हो सकती है जो सभी कंपनियों को कड़ी टक्कर देने वाल है आपको बता दे कि यह स्मार्टफोन दो कलर्स White, Black में आ सकता है
Conslusion
दोस्तो आज हमने इस लेख के लिए अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईंक्यू 13 के स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत की जानकारी दर्शाई है हम उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको इस जानकारी में किसी भी प्रकार की कोई गलती नजर आए तो हमे कमेंट करके अवश्य जानकारी दे
यह भी पढे
- Poco X6 Pro : गेमिंग स्मार्टफोन का बादशाह है Poco का यह बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन
- Infinix GT 20 Pro : One Plus को अपनी औकात दिखाने आ गया इंफीनिक्स का तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन
- Google Pixel 9 Pro XL : iPhone की खटिया खड़ी करने आ गया गूगल का प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन
- Infinix Zero Flip : One Plus और iPhone की बत्ती गुल करने आ गया Infinix का बेहतरीन फ्लिप स्मार्टफोन