Google Pixel 9 Pro XL : iPhone की खटिया खड़ी करने आ गया गूगल का प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Google Pixel 9 Pro XL :- दोस्तों साल 2024 के अंदर गूगल कंपनी ने बहुत से शानदार टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं इनमें से एक स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro XL भी है इस स्मार्टफोन ने लॉन्च होते ही बाजार के अंदर बेहद बवाल मचा दिया है गुगल ने अपने इस स्मार्टफोन को उन लोगो के लिए बनाया है जो एक स्मार्टफोन में शानदार गेमिंग, जबरदस्त फोटोग्राफी और तगड़ा प्रदर्शन चाहते है तो चलिए आपको हम गूगल के इस शानदार स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी देते हैं

Google Pixel 9 Pro XL Specifications

दोस्तों गूगल का यह स्मार्टफोन जबरदस्त गेमिंग परफॉर्मेंस और फास्ट प्रदर्शन के लिए प्रचलित हो रहा है क्योंकि आपको इसमें बहुत ही शानदार प्रोसेसर मिलता है साथ ही यह एक आकर्षक डिजाइन वाला स्मार्टफोन है यह स्मार्टफोन मेटल और ग्लास का बना हुआ है गुगल ने इसका डाईमेंशन 76.6 x 162.8 x 8.5mm रखा है गुगल ने इसकी डिस्प्ले पर तेज फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है जबरदस्त म्यूजिक के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए है गुगल ने इसमें शानदार AI फिचर्स भी दिए है इनके साथ आपको और भी आकर्षक फिचर्स दिए गए है जिनकी जानकारी हमने नीचे टेबल के जरिए दर्शाई है

FeatureDetails
General
Android VersionAndroid v14, upgradable to v15
Build QualityGood
Thickness8.5 mm (Thick)
Weight221 g (Average)
SecurityIn-Display Fingerprint Sensor
Display
Size6.8 inch, OLED Screen
Resolution1344 x 2992 pixels
Pixel Density482 ppi (Good)
BrightnessUp to 2000 nits (HDR), 3000 nits (Peak)
Contrast Ratio>2,000,000:1
ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate120 Hz
DesignPunch Hole Display
Camera
Rear Camera50 MP + 48 MP + 48 MP Triple (with OIS)
Video Recording4K @ 30 fps UHD
Front Camera42 MP
Technical
ChipsetGoogle Tensor G4
Processor Speed3.1 GHz, Octa-Core (Slow)
RAM16 GB (Large)
Storage256 GB (Average, no memory card support)
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE, Vo5G
WirelessBluetooth v5.3, WiFi, NFC
USBUSB-C v3.2
Battery
Capacity5060 mAh (Large)
Fast Charging37W
Wireless Charging23W
Extra Charging FeaturesReverse & Reverse Wireless Charging
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo 3.5mm Headphone Jack

Google Pixel 9 Pro XL Display Details

दोस्तो गुगल ने इस स्मार्टफोन में विडियो देखने और गेमिंग करने के लिए बड़ी जबरदस्त डिस्प्ले लगाई है इसमें आपको 6.8 इंच की कलर OLED डिस्प्ले मिलती है इस डिस्प्ले में 1344 x 2992 पिक्सल का रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश मिलता है जो इसके खास और स्मूथ डिस्प्ले बनाता है इसमें अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निटस की दी गई है जिससे आप धूप में भी आसानी से विडियो देख सकते है सुरक्षा के लिए इस डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है

Google Pixel 9 Pro XL Camera Details

दोस्तो गुगल ने इस स्मार्टफोन से हाई क्वालिटी की फोटोग्राफी और जबरदस्त वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए तगड़ा कैमरा दिया है इसमें आपको 42 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप खूबसूरत शेल्फी ले सकते है और इसके बैक साइड में तीन कैमरा सेंसर का सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल + 48 मेगापिक्सल टेली फोटो + 48 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड के तीन लेंस मिलते है इसके बैक कैमरा से 4K विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है

Google Pixel 9 Pro XL Storage And Processor Details

दोस्तो अब बात आती है इस स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो इसके बेस वेरिएंट में 16जीबी + 256जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है जो एक अच्छा स्टोरेज माना जाता है और इसकी जबरदस्त स्पीड के लिए गुगल ने इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ गुगल टेंसर जी 4 चिपसेट प्रोसेसर दिया है साथ इसमें GPU Mali G5715 MC2 और 3.1 गीगा हर्ट्ज का CPU प्रोसेसर मिलता है जिससे आप जबरदस्त मल्टी टास्किंग के साथ गेमिंग कर सकते है इसमें आपको 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलने वाले है

Google Pixel 9 Pro XL
Google Pixel 9 Pro XL

Google Pixel 9 Pro XL Battery And Charging Details

दोस्तों गूगल ने इस फोन को पूरे दिन तक चलने के लिए इसके अंदर 5060 mAh की लिथियम पॉलिमर से बनी हुई नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई है और इसके साथ 37 वाल्ट की फास्ट चार्जिंग तकनीक वाला चार्जर मिलता है और गुगल ने इसमें 23 वाल्ट का वायर लेस चार्जिंग, रिवर्स चार्जिंग और रिवर वायर लेस चार्जिंग जैसे सुविधा दी है

Google Pixel 9 Pro XL Colours And Price Details

दोस्तों आपको यह गूगल का प्रीमियम स्मार्टफोन 4 कलर्स Rose Quartz,Hazel,Obisdian और Porcelain में मिलता है बात करे इसके कीमत की तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपए और 16जीबी + 512जीबी स्टोरेज की कीमत 1,39,999 रूपए है अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन के शौकीन है तो इसे खरीद सकते है

Conclusion

दोस्तो आज के हमारे इस नए लेख के जरिए हमने गुगल पिक्सल 9 प्रो XL की जानकारी दर्शाई है हम आशा करते है कि आपको इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपको यहां जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे इस लेख को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे

यह भी पढे

Leave a Comment